Coronavirus Update: राजस्थान में आज कोरोना के मिले 76 नए केस, संक्रमितों की संख्या 3655

By धीरेंद्र जैन | Published: May 9, 2020 07:18 PM2020-05-09T19:18:20+5:302020-05-09T19:27:07+5:30

राजस्थान में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 56 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17 जोधपुर, 10 कोटा, 4 अजमेर में मौतें हुई है।

Coronavirus update: 76 new cases of corona found in Rajasthan, number of infected 3655 | Coronavirus Update: राजस्थान में आज कोरोना के मिले 76 नए केस, संक्रमितों की संख्या 3655

Coronavirus Update: राजस्थान में आज कोरोना के मिले 76 नए केस, संक्रमितों की संख्या 3655

Highlightsअब प्रदेश में दो सरकारी और एक निजी चिकित्सा संस्थान में प्लाज्मा थैरेपी के जरिए इलाज करवाया जा सकेगा। इस थैरेपी के द्वारा इलाज से प्रदेश में कोरोना से होनी वाली मृत्यु दर पर कमी लाई जा सकेगी।

जयपुर:राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रतिदिन नए सामने आ रहे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आज अब तक प्रदेश में 76 नये मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3655 पहुंच गया। आज अब तक सामने आए 76 माममलों में से सर्वाधिक 23 मामले उदयपुर में आए हैं। वहीं जयपुर में 20, अजमेर में 13, जोधपुर में 6, पाली में 4, जालौर में 3, चूरू और राजसमंद में 2-2, कोटा, बाड़मेर और दौसा में 1-1 नया संक्रमित मिला है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी राजस्थान में कोरोना के 152 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसमें उदयपुर में 59, जयपुर में 34, चित्तौड़गढ़ में 10, कोटा, जोधपुर और अजमेर में 9-9, राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, करौली और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई।

राजस्थान के 31 जिलों में कोरोना वायरस अब तक लोगों को संक्रमित कर चुका है। इनमें सर्वाधिकं 1169 (2 इटली के नागरिक) जयपुर में संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जोधपुर में 857 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 233, अजमेर में 209, टोंक में 136, चित्तौड़गढ़ में 126, नागौर में 119, भरतपुर में 116, उदयपुर में 102, बांसवाड़ा में 66, पाली में 59, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 38 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

वहीं, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 16, राजसमंद में 15, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर और सीकर में 9-9, जालौर में 7, करौली में 5, प्रतापगढ़ और बाड़मेर में 4-4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 2, बारां में 1 संक्रमित मिला है।  

राजस्थान में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। इनमें 56 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17 जोधपुर, 10 कोटा, 4 अजमेर में मौतें हुई है। वहीं, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,  नागौर, सीकर, भरतपुर, करौली,  प्रतापगढ में 2-2़ लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं। वहीं अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक  में 1-1 लोग कोरोना के कारण काल के गाल में समा चुके हैं।
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आईसीएमआर ने जयपुर के बाद जोधपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज को कोरोना से संक्रमित और गंभीर रूप से पीड़ित लोगों का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज करने के ट्रायल की अनुमति दी है। अब प्रदेश में दो सरकारी और एक निजी चिकित्सा संस्थान में प्लाज्मा थैरेपी के जरिए इलाज करवाया जा सकेगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोटा, बीकानेर, अजमेर और उदयपुर मेडिकल कॉलेज को आईसीएमआर से ट्रायल की अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं। इस थैरेपी के द्वारा इलाज से प्रदेश में कोरोना से होनी वाली मृत्यु दर पर कमी लाई जा सकेगी।

Web Title: Coronavirus update: 76 new cases of corona found in Rajasthan, number of infected 3655

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे