रायपुर:कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 7 महीने की गर्भवती महिला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ काम कर रही है। इस दौरान वो घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक कर रही है। वहीं, इस मामले में गर्भवती महिला ने बताया, 'कोरोना वायरस महामारी के लिए मैं लोगों को जागरूक करती हूं। साबुन से हाथ धोने, साफ रहने के लिए बोलती हूं।'
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने काफी तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। इस महामारी ने अब तक कुल 21,393 मरीजों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जबकि 681 लोगों की कोविड-19 (COVID-19) के कारण मृत्यु हो गई है। हालांकि, अभी तक 4,258 ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।