नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तेजी से वृद्धि हो रही है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में आज (रविवार) कोरोना संक्रमण से 65 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2889 नए मामले सामने आए हैं।
इस तरह से दिल्ली में यदि रविवार के कोरोना संक्रमण के आकड़े को जोड़ दिया जाए तो दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 83,077 हो गई है।
दिल्ली में आज कोरोना से 3306 लोग हुए ठीक-
आपको बता दें कि दिल्ली में आज (रविवार) को कोरोना संक्रमण के कुल 3306 मरीज ठीक हो गए हैं। इस तरह दिल्ली में अब तक कोरोना को हराकर स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 52607 हो गई है। इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 27847 है। हलांकि, दिल्ली में एक ही दिन में सिर्फ रविवार को कोरोना संक्रमण से 65 लोगों की मौत भी हुई है।
दिल्ली में रविवार तक करीब 17 हजार मरीज हो आइसोलेशन में हैं-
मिल रही जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में कुल 17148 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा, दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के करीब 6014 मरीज भर्ती हैं।
वहीं, दिल्ली के अस्पताल में खाली पड़े बेड की संख्या 7397 है। दिल्ली के कोविड-केयर सेंटर में 1558 मरीज भर्ती हैं। जबकि यहां 4351 बेड खाली है।