Covid-19: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार नए मामले आए सामने, 200 लोगों की हुई मौत

By अनुराग आनंद | Updated: March 21, 2021 10:39 IST2021-03-21T10:34:45+5:302021-03-21T10:39:40+5:30

देश में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो अब तक कुल 1,15,99,130 लोगों को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया है।

coronavirus Update: 43 thousand new cases of corona reported in the last 24 hours | Covid-19: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार नए मामले आए सामने, 200 लोगों की हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsदेश भर में 1,11,30,288 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक देश में कोविड-19 टीके की 4,36,75,564 खुराक दी जा चुकी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है। एक तरफ देश भर में कोरोना वैक्सीन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लगाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सावधानी हटने से कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43846 नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से करीब 200 लोगों की मौत भी हुई है।

भारत में कुल 1,15,99,130 लोगों को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया-

यदि देश में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो अब तक कुल 1,15,99,130 लोगों को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया है। वहीं, देश भर में 1,11,30,288 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय देशभर में करीब 3,09,087 कोरोना संक्रमण के मामले एक्टिव हैं। भारत में इस वायरस की चपेट में आने से करीब 1,59,755 लोगों की मौत भी हो गई है।

देश में अब तक कोविड-19 टीके की 4.36 करोड़ खुराक दी गई है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 4.36 करोड़ खुराक दी गई है जिनमें से 16.12 लाख खुराक अकेले शनिवार को दी गई। मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में 77,63,276 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है और 48,51,260 स्वास्थकर्मी ऐसे हैं जिन्हें टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 80,49,848 कर्मियों को टीके की पहली खुराक तथा 25,41,265 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

भारत में कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाने वाले 1,69,58,841 लाभार्थी 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के हैं

मंत्रालय ने बताया कि वहीं टीका लगवाने वाले 1,69,58,841 लाभार्थी 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के हैं जबकि 35,11,074 लाभार्थी 45 साल या उससे ऊपर के वे लोग हैं जो कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे तक प्राप्त वैकल्पिक आंकड़ों के मुताबिक अबतक देश में कोविड-19 टीके की 4,36,75,564 खुराक दी जा चुकी है। इनमें से टीके की 16,12,172 खुराक शनिवार को दी गई।  

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: coronavirus Update: 43 thousand new cases of corona reported in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे