भारत में पांच दिन बाद कोरोना के 40 हजार से कम नए केस, 24 घंटे में 30941 मामले, 350 की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 31, 2021 09:44 AM2021-08-31T09:44:05+5:302021-08-31T09:59:21+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 38 हजार 560 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 350 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

Coronavirus update 31 August India 30941 new covid cases in last 24 hrs and 350 dies | भारत में पांच दिन बाद कोरोना के 40 हजार से कम नए केस, 24 घंटे में 30941 मामले, 350 की मौत

भारत में कोरोना से 350 लोगों की 24 घंंटे में मौत (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना के नए मामलों में कल के अपडेट के मुकाबले 27 फीसदी की कमी।देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 38 हजार 560 पहुंच गई है।देश में सामने आए नए कोरोना मामलों में 19622 केस केवल केरल से हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 30941 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार सुबह के अपडेट के मुकाबले नए मामलों में यह 27.9 प्रतिशत की कमी है। वहीं पिछले पांच दिन बाद पहली बार देश में कोरोना के 24 घंटे में 40 हजार से कम केस आए हैं। इससे पहले 25 अगस्त को 37 हजार मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 350 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ कोरोना से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 38 हजार 560 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना एक्टिव मरीज देश में अभी 3 लाख 70 हजार 640 हैं।

कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में 36 हजार 275 लोग ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से देश में अब तक 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 लोग उबर चुके हैं। वहीं कोरोना से बचाव के लिए देश में वैक्सीन की 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार 644 डोज लगाई जा चुकी है।


केरल में 20 हजार से कम नए कोरोना मामले

देश में सामने आए नए कोरोना मामलों में 19622 केस केवल केरल से आए हैं। साथ ही राज्य में सोमवार को 132 लोगों की मौत भी कोरोना से हो गई। इसी के साथ राज्य में मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,741 नए मामले सामने आए और 52 और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 64,60,680 और मृतक संख्या बढ़कर 1,37,209 हो गई। देश में साप्ताहिक संक्रमण दर अभी 2.51 प्रतिशत है जो पिछले 67 दिनों से 3 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है।

Web Title: Coronavirus update 31 August India 30941 new covid cases in last 24 hrs and 350 dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे