जयपुर: कोरोना के नये मामले मिलने की राजस्थान में गति थमने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान में आज अब तक कोरोना संक्रमण के 154 नए मामले सामने आ चुके हैं जिससे प्रदेश में अब आंकड़ा बढ़कर 4688 पर पहुंच गया है।। आज अब तक सामने आए पाॅजीटिव में सर्वाधिक 48 कोटा में मिले हैं।
वहीं, उदयपुर में 38, पाली में 13, जोधपुर में 12, जयपुर में 11, जालौर में 5, राजसमंद और सीकर में 3-3, जैसलमेर, अजमेर और चूरू में 2-2, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। साथ ही बीएसएफ के 6 जवानों के साथ ही एपी से आया एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। वहीं प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राजस्थान में रिकॉर्ड 206 नए मामले सामने आए थे। जिनमें उदयपुर में 59, जोधपुर में 36, जालौर में 22, जयपुर में 20, नागौर में 17, सिरोही और बाड़मेर में 8-8, सीकर और अजमेर में 7-7, पाली और झुंझुनू में 5-5, राजसमंद और चूरू में 4-4, करौली, डूंगरपुर, अलवर और कोटा में 1-1 संक्रमित मिला था। यह राजस्थान के लिए चिंता का विषय है कि नये पॉजिटिव मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 1375 (2 इटली के नागरिक) मामले जयपुर में मिले हैं। वहीं अलावा जोधपुर में 967 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 354, कोटा में 318, अजमेर में 244, नागौर में 156, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 143, भरतपुर में 122, पाली में 113, जालौर में 69, बांसवाड़ा में 68, जैसलमेर में 57 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 53, झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 40, कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
वहीं, अलवर, चूरू और राजसमंद में 33-33, दौसा में 29, धौलपुर में 24, सीकर एवं सिरोही में 22-22, बाड़मेर में 17, सवाई माधोपुर में 16, डूंगरपुर में 15, हनुमानगढ़ में 12, करौली में 9, प्रतापगढ़ और बारां में 4-4 कोरोना पाॅजीटिव अब तक मिले हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 6 लोग और जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 67 (जिसमें चार यूपी से) मौतें हुई हैं। वहीं, जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 व्यक्ति की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है।