ठळक मुद्देमहाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक दो लोगों की मौत, 89 संक्रमण के मामले आये हैं सामने
Coronavirus: कोरोना वायरस से भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को ये जानकारी दी। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मुंबई में 14 नए मामले और पुणे में एक नया मामला सामने आया है। कोविड-19 से महाराष्ट्र में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे बुरा असर महाराष्ट्र पर पड़ा है।
इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पार्टी के सांसद लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे।