लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: देश का यह राज्य हुआ कोरोना फ्री, प्रदेश का आखिरी मरीज भी हुआ ठीक

By अनुराग आनंद | Updated: April 19, 2020 17:33 IST

गोवा भारत का पहला राज्य बना जिसने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक दिया है और इस समय प्रदेश में कोरोना का एक भी मामला नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य में अंतिम सक्रिय # COVID-19 के मरीज के स्वस्थ होने के बाद यह समय गोवा के लिए संतुष्टि और राहत का है।3 अप्रैल के बाद गोवा में कोई नया सकारात्मक मामला नहीं आया है।

पणजी: देशभर तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक बेहद अच्छी खबर यह है कि भारत का एक राज्य पूरी तरह से कोरोना फ्री हो गया है। जी हां, गोवा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां इस समय कोरोना संक्रमण के एक भी मरीज नहीं हैं। गोवा में अब तक कोरोना से 7 लोग संक्रमित हुए थे, जिसमें से 6 लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं। आज एक मरीज के स्वस्थ होने की पुष्टि के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक भी मरीज नहीं बचे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य में अंतिम सक्रिय # COVID-19 के मरीज के स्वस्थ होने के बाद यह समय गोवा के लिए संतुष्टि और राहत का है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और पूरे सहयोगी स्टाफ की टीम के अथक प्रयास से यह संभव हो सका है और इसके लिए वो प्रशंसा के पात्र हैं। 3 अप्रैल के बाद गोवा में कोई नया सकारात्मक मामला नहीं आया है।

बता दें कि कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक इस खतरनाक महामारी के चलते 507 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 3 लाख 86 हजार 791  टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2331 लोग ठीक हुए हैं।

 23 राज्यों के 43 जिले में 14 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है। वहीं, गृह मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की आपूर्ति पर रोक रहेगी। परिस्थितयों का सही आंकलन करने के बाद ही छूट दी जाएगी।

अब तक कोरोना वायरस का पता लगाने के लिये 3,86,791 टेस्ट किये गए, जिसमें से शनिवार को 37,173 टेस्ट किये गए।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि टीके और दवा के परीक्षण से संबंधित विज्ञान के मोर्चे पर काम करने के लिए एक उच्च स्तरीय कार्यबल रविवार को गठित किया गया। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीका बनाने के लिये डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी को केंद्रीय समन्वय एजेंसी नियुक्त किया गया है। 

वहीं, हॉटस्पॉट्स के निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) में 20 अप्रैल से किसी तरह की राहत नहीं दी गई है। सिनेमा घर, वाणिज्यिक परिसर, धार्मिक स्थल तीन मई तक बंद रहेंगे। देश में कोविड-19 के लिये विशेष तौर पर 775 अस्पताल और 1,389 स्वास्थ्य देखभाल केंद्र अधिकृत किये गए हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियागोवाप्रमोद सावंत
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतगोवा जिला पंचायत चुनाव 2025ः 50 जिला पंचायतों पर 20 दिसंबर को चुनाव और 22 दिसंबर को मतगणना

भारतरूसी मां नीना कुटीना के साथ कर्नाटक के जंगल में मिली थीं दोनों बेटियां, इजराइली व्यवसायी गोल्डस्टीन को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- परिवार ‘गुफा में रह रहा था’, आप गोवा में क्या रहे थे?

भारत'कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं': केजरीवाल बोले 2027 में गोवा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP

क्राइम अलर्टGoa: शर्मनाक! ICU में भर्ती विदेश महिला के साथ डॉक्टर ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत