Coronavirus: कोल्हापुर में कोरोना वायरस के संदिग्ध की आइसोलेशन वॉर्ड में मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 16, 2020 05:58 AM2020-03-16T05:58:01+5:302020-03-16T05:58:01+5:30

सांस लेने में शिकायत के बाद संदिग्ध व्यक्ति को 15 मार्च को कोल्हापुर के सीपीआर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनकी लार के नमूने पुणे विषाणु केंद्र भेजे गए हैं.

Coronavirus suspect died in isolation ward in Kolhapur | Coronavirus: कोल्हापुर में कोरोना वायरस के संदिग्ध की आइसोलेशन वॉर्ड में मौत

कोल्हापुर में कोरोना वायरस के संदिग्ध की मौत

Highlights मृतक अपने काम के चलते बस और टैक्सी से पुणे, मुंबई और हरियाणा की यात्रा करते थे.चिकित्सा अधिकारी तेजस्विनी सांगरूलकर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या उनकी मृत्यु का कारण निमोनिया है. लेकिन, रिपोर्ट होने के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा.

कोल्हापुर: सीपीआर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज की आज रात मौत हो गई. वे मूलत: हरियाणा के निवासी थे और नागांव औद्योगिक नगरी में रहते थे. वे अपने काम के चलते बस और टैक्सी से पुणे, मुंबई और हरियाणा की यात्रा करते थे. वे 8 मार्च को हरियाणा गए थे और 12 मार्च को कोल्हापुर लौटे.

गंभीर रूप से बीमार होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सांस लेने में शिकायत के बाद उन्हें 15 मार्च को सीपीआर के आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनकी लार के नमूने पुणे विषाणु केंद्र भेजे गए हैं. चिकित्सा अधिकारी तेजस्विनी सांगरूलकर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या उनकी मृत्यु का कारण निमोनिया है. लेकिन, रिपोर्ट होने के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि आगरा, नोएडा गाजियाबाद, लखनऊ समेत 11 जिलों में मॉल, सिनेमा, क्लब, 31 मार्च तक बंद रहेंगे. इसके अलावा,  कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम और मॉल्स कल से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. दोनों जिलों के डीएम ने ये आदेश दिए हैं.

कोरोना पर SAARC देशों से प्रधानमंत्री की चर्चा पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दुनिया में एक नई तरह की कूटनीति की शुरुआत हुई है, जो दुनिया के लिए एक उदाहरण है. भारत ने हमेशा 'वसुधैव कुटुम्बकम' में विश्वास किया है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मुद्दों को हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
 

Web Title: Coronavirus suspect died in isolation ward in Kolhapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे