Coronavirus: कोरोना का असर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, इस अंदाज में हुई कैबिनेट की बैठक

By विनीत कुमार | Published: March 25, 2020 12:38 PM2020-03-25T12:38:31+5:302020-03-25T18:31:24+5:30

कोरोना वायरस से जुड़े मसलों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर कैबिनेट की ये बैठक बुलाई थी। इस दौरान सभी मंत्रियों की कुर्सी को करीब एक-एक मीटर की दूरी पर लगाया गया।

Coronavirus social distancing at Union Cabinet meeting chaired by PMinister Narendra Modi | Coronavirus: कोरोना का असर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, इस अंदाज में हुई कैबिनेट की बैठक

कैबिनेट की बैठक में दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा (फोटो-एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में भी देखने को मिला सोशल डिस्टेंसिंगसभी मंत्रियों की कुर्सी को करी एक-एक मीटर दूरी पर लगाया गया

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे का असर बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 7 लोक कल्याण मार्ग में कैबिनेट की बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण देखने को मिला। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी मंत्री भी करीब एक-एक मीटर की दूरी पर बैठे।

 

दरअसल, कोरोना वायरस से जुड़े मसलों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर कैबिनेट की ये बैठक बुलाई थी। इस दौरान सभी मंत्रियों की कुर्सी को करीब एक-एक मीटर की दूरी पर लगाया गया।


बता दें कि दुनिया भर के एक्सपर्ट कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने पर जोर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी अपने देश के नाम संबोधन में मंगलवार रात इसका जिक्र कर चुके हैं।

पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि अगर लापरवाही बरती गई तो देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस बीच बुधवार को कई जगहों पर किराने की दुकान आदि पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरा बनाए जाने की तस्वीर सामने आई। लोगों को हिदायत दी गई कि वे इस घेरे में ही खड़े रहें।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भारत में बढ़कर बुधवार को 562 हो गए जबकि मृतकों में एक व्यक्ति के वायरस से संक्रमित नहीं होने का पता चलने के बाद मरने वालों की संशोधित संख्या कम होकर नौ हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि दिल्ली में जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई थी, वह कोविड-19 से संक्रमित नहीं था इसलिए भारत में मृतक संख्या कम होकर नौ हो गई है। कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है।  

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus social distancing at Union Cabinet meeting chaired by PMinister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे