कोविड-19ः झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति खराब, दिल्ली रेफर, मेदांता में होंगे भर्ती, अब तक पांच मिनिस्टर कोरोना संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Updated: September 29, 2020 20:56 IST2020-09-29T20:56:47+5:302020-09-29T20:56:47+5:30

ट्रॉमा सेंटर के एचओडी डॉ प्रदीप भट्टाचार्य और उनकी टीम हाई फ्लो-ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए उनका उनका इलाज कर रही है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि पिछले दिनों जो लोग और परिचित उनके संपर्क में आए हैं, उन सभी से कोरोना जांच कराने की अपील की है.

Coronavirus situation Jharkhand government minister Jagarnath Mahato bad Delhi Refer Medanta admitted | कोविड-19ः झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति खराब, दिल्ली रेफर, मेदांता में होंगे भर्ती, अब तक पांच मिनिस्टर कोरोना संक्रमित

शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

Highlightsऑक्सीजन सेचुरेशन 73 तक पहुंच जाने के बाद उन्हें आईसीयू में हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम होने के कारण उन्हें सांस में तकलीफ हो रही है. जिसके कारण रिम्स से उनको दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा मंत्री को सर्दी, खांसी और बुखार के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ होने पर सोमवार को दिन में भर्ती कराया गया था.

रांचीः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के कोरोना संक्रमित होने के बाद और तबीयत खराब हो गई है. उनका ऑक्सीजन लेबल गिरता जा रहा है. ऑक्सीजन सेचुरेशन 73 तक पहुंच जाने के बाद उन्हें आईसीयू में हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम होने के कारण उन्हें सांस में तकलीफ हो रही है. जिसके कारण रिम्स से उनको दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है. आज जगरनाथ महतो को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मेदांता में भर्ती कराया जाएगा. शिक्षा मंत्री को सर्दी, खांसी और बुखार के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ होने पर सोमवार को दिन में भर्ती कराया गया था.

यहां उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर उन्होंने बोकारो में कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उनको रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के कोविड आईसीयू वार्ड में इलाजरत हैं. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ट्रॉमा सेंटर के एचओडी डॉ प्रदीप भट्टाचार्य और उनकी टीम हाई फ्लो-ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए उनका उनका इलाज कर रही है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि पिछले दिनों जो लोग और परिचित उनके संपर्क में आए हैं, उन सभी से कोरोना जांच कराने की अपील की है.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हृदय रोग से भी ग्रसित हैं. उन्हें 2018 में दिल का दौरा पड़ा था. उसके बाद उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी एक बार एनजीओप्लास्टी हो चुकी है. यहां बता दें कि झारखंड में अब तक पांच मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

इनमें सरकार के पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, कृषि मंत्री बादल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और अब जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से बन्ना गुप्ता, बादल और मिथिलेश ठाकुर ठीक हो चुके हैं.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के कोरोना संक्रमित होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, महिला, बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, कृषि मंत्री बादल, विधायक प्रदीप यादव, कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद आदि ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Web Title: Coronavirus situation Jharkhand government minister Jagarnath Mahato bad Delhi Refer Medanta admitted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे