लाइव न्यूज़ :

Lockdown: निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़ दिल्ली में सोमवार से प्रतिबंधों में ढील की संभावना, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 4,122

By भाषा | Updated: May 3, 2020 05:40 IST

राष्ट्रीय राजधानी में 96 निषिद्ध क्षेत्र है। हालांकि दिल्ली के सभी 11 जिलों को रेड जोन में रखा गया हैं लेकिन दिल्ली सरकार शहर के वार्डों को कोरोना वायरस के सामने आए मामलों के आधार पर बांटने की योजना बना रही है। जिन वार्डों में संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं, वहां अधिक छूट दी जाएंगी।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सामने आए यह संक्रमण के अब तक सर्वाधिक मामले हैं।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शहर में कोरोना वायरस निषिद्ध क्षेत्रों में नहीं पड़ने वाले इलाकों में सोमवार से मॉल और बाजारों को छोड़कर जरूरी एवं गैर-जरूरी वस्तुओं की सभी दुकानों, 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ कार्यालयों को खोलने और कुछ कारोबारी गतिविधियों की अनुमति दिए जाने की संभावना है।

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सामने आए यह संक्रमण के अब तक सर्वाधिक मामले हैं।

दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन और लोगों की मौत हो गई है। इस बीमारी की वजह से यहां अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 13 अप्रैल को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 356 मामले सामने आए थे।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र की ओर से ‘रेड जोन’ के लिए जारी ताजा दिशा-निर्देशें के अनुसार कुछ गतिविधियों की अनुमति दी जा रही है लेकिन कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों में प्रतिबंध सख्ती से लागू किए जाएंगे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

राष्ट्रीय राजधानी में 96 निषिद्ध क्षेत्र है। हालांकि दिल्ली के सभी 11 जिलों को रेड जोन में रखा गया हैं लेकिन दिल्ली सरकार शहर के वार्डों को कोरोना वायरस के सामने आए मामलों के आधार पर बांटने की योजना बना रही है। जिन वार्डों में संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं, वहां अधिक छूट दी जाएंगी।

दिल्ली में 272 वार्ड हैं। अधिकारियों ने बताया कि मॉल और बाजारों को छोड़कर शराब की दुकानों को सोमवार से खुलने की अनुमति दी जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में मॉल को छोड़ कर शराब की करीब 450 दुकाने हैं।

परिवहन एवं राजस्व सहित सरकारी कार्यालय को 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ खोले जाने की अनुमति दी जाएगी। मॉल एवं बाजारों में गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन आवासीय परिसरों एवं मोहल्ले में सभी दुकानें खोलने की अनुमति होगी।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र स्थित एक इमारत में रहने वाले 41 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शनिवार को पुष्टि हुई। इसके अलावा,जहांगीरपुरी पुलिस थाने में तैनात दिल्ली पुलिस का एक और कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कांस्टेबल पुलिस थाने के एक बैरक में रहता था। उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई। उसे यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

जहांगीरपुरी पुलिस थाने के अब तक 10 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं। दिल्ली में हिंदू राव अस्पताल के एक डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में अस्पताल की दो नर्सों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पिछले शनिवार को एक नर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद, डॉक्टर सहित 78 अन्य के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। दिल्ली में एनडीएमसी द्वारा संचालित कस्तूरबा अस्पताल में स्नातकोत्तर की एक छात्रा कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। इसके साथ ही संक्रमण का शिकार छात्र-छात्राओं की संख्या दो हो गई है।

टॅग्स :कोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्ससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोनादिल्लीलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत