Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान श्रीनगर के 1.6 लाख परिवारों तक पहुंचाया जाएगा राशन

By भाषा | Published: March 26, 2020 06:24 AM2020-03-26T06:24:29+5:302020-03-26T06:52:36+5:30

श्रीनगर के जिला विकास आयुक्त शाहिद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, “कड़े सुरक्षा नियमों के साथ श्रीनगर के एक लाख साठ हजार परिवारों के घर तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का राशन 28 मार्च से पहुंचाया जाएगा।

Coronavirus: Ration to be given to 1.6 lakh families of Srinagar during lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान श्रीनगर के 1.6 लाख परिवारों तक पहुंचाया जाएगा राशन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने निर्णय लिया है कि शनिवार से श्रीनगर के एक लाख साठ हजार परिवारों को उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। श्रीनगर के जिला विकास आयुक्त शाहिद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, “कड़े सुरक्षा नियमों के साथ श्रीनगर के एक लाख साठ हजार परिवारों के घर तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का राशन 28 मार्च से पहुंचाया जाएगा।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने निर्णय लिया है कि शनिवार से श्रीनगर के एक लाख साठ हजार परिवारों को उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा।

श्रीनगर के जिला विकास आयुक्त शाहिद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, “कड़े सुरक्षा नियमों के साथ श्रीनगर के एक लाख साठ हजार परिवारों के घर तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का राशन 28 मार्च से पहुंचाया जाएगा।

खाद्य विभाग, कृषि विभाग, पुलिस, मजिस्ट्रेट, राज्य सड़क परिवहन निगम, श्रीनगर नगर निगम और स्वयंसेवी भी इसमें शामिल होंगे। कृपया घर में रहें और संक्रमण को रोकें। औरों को भी बताएं।”

एक अन्य ट्वीट में चौधरी ने कहा कि श्रीनगर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और श्रीनगर स्मार्ट सिटी ने महिलाओं, बच्चों, गरीबों, दिव्यांगों और बुजुर्गों की सहायता के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए 218 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

जम्मू कश्मीर पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ 218 प्राथमिकी दर्ज की हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उस दिन आधी रात से 21 दिनों के लिए देशभर में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि यह कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए आवश्यक है।

अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए बंद के आदेशों की अवहेलना की है उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अवंतीपोरा जिलों में पुलिस ने 28 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। अधिकारी ने कहा कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिलों में पुलिस ने 14 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, सोपोर, बांदीपोरा जिलों में उन लोगों के खिलाफ 27 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन किया। अधिकारी ने कहा कि जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज में पुलिस ने 50 और उधमपुर-रियासी रेंज में 13 प्राथमिकी दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज में 21 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि राजौरी-पुंछ रेंज में 65 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। सुरक्षा बलों ने लॉकडाउन को लागू करने के लिए घाटी में कई सड़कों को बंद कर दिया है और अवरोधक लगा दिये हैं। जम्मू में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए मुख्य चौराहों और मुख्य सड़कों पर कांटेदार तार लगा दी गईं हैं।

Web Title: Coronavirus: Ration to be given to 1.6 lakh families of Srinagar during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे