कोरोना वायरस: दिल्ली में रैपिड टेस्ट की शुरुआत, 25 कैदी वाहनों को बनाया जाएगा मोबाइल लैब

By निखिल वर्मा | Published: April 20, 2020 03:32 PM2020-04-20T15:32:13+5:302020-04-20T15:32:31+5:30

दिल्ली सरकार को दो दिन पहले 42 हजार रैपिड टेस्ट किट्स मिल गई थी और आज से कंटेनमेंट जोन में जांच शुरू होगी। दिल्ली सरकार ने 79 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

coronavirus Rapid testing for Covid-19 in Delhi ordered, 25 prisoner vans will be mobile labs | कोरोना वायरस: दिल्ली में रैपिड टेस्ट की शुरुआत, 25 कैदी वाहनों को बनाया जाएगा मोबाइल लैब

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के बाद दिल्ली भारत का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है, यहां अब तक 45 लोगों की मौत हुई हैबीते 24 घंटे में दिल्ली में 110 नए मामले मिले हैं जबकि दो और लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली सरकार ने 79 कंटेनमेंट जोन में रैडम टेस्टिंग के लिए दिल्ली पुलिस के 25 कैदी वैन का आर्डर किया है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही 25 कैदी वैन को मॉडिफाई कर लिया जाएगा। कैदी वाहनों को मोबाइल लैब बनाने की तैयारी है। दिल्ली सरकार ने तीन-चार दिनों के अंदर 40 हजार से रैपिड टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली के 11 जिलों में प्रत्येक जगह दो-दो वैन भेजी जाएंगी और तीन वैन को मुख्यालय में स्टैंडबाय पर रखा जाएगा। ये कैदी वैन पुलिस सुरक्षा के साथ कंटेनमेंट जोन में जाएंगे। अगर कोई प्रतिरोध और अप्रिय घटना होती है कि तो अर्धसैनिक बलों को तैनात करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

यह निर्णय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा रविवार (19 अप्रैल) को लिया गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, दिल्ली में 186 कोरोना पॉजिटिव मामले सीधे स्पर्शोन्मुख हैं। यानि स्पर्शोन्मुख मामले उन लोगों को संदर्भित करते हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। साथ ही, वह दूसरों को तेजी से यह वायरस फैलाते हैं।  ऐसे रोगियों की पहचान करने के लिए व्यापक परीक्षण करने की जरूरत है।

जो स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं उनमें तिलक नगर से 35, तुगलकाबाद एक्सटेंशन से 30, नबी करीम से 5, सदर बाजार से तीन और निजामुद्दीन से दो मरीज हैं।

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के तहत किसी भी प्रतिबंध को कम नहीं किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के सभी जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया है। दिल्ली सरकार 27 अप्रैल को राज्य में कोरोना वायरस की इस स्थिति की समीक्षा करेगी।

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस के चलते शहर में व्यापक परीक्षण की आवश्यकता है। परीक्षण किट की उपलब्धता ने इसे संभव बना दिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि दिल्ली को 42 हजार टेस्ट किट मिल चुके हैं।

Web Title: coronavirus Rapid testing for Covid-19 in Delhi ordered, 25 prisoner vans will be mobile labs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे