Coronavirus: राजस्थान सरकार ने रोकी कोविड -19 की एंटीबॉडी रैपिड टेस्टिंग, बताई ये वजह

By स्वाति सिंह | Updated: April 21, 2020 14:38 IST2020-04-21T14:36:11+5:302020-04-21T14:38:04+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 1628 हो गयी। राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस का एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट को रोक दिया है।

Coronavirus: Rajasthan government stops antibody rapid testing of Covid-19, explains the reason | Coronavirus: राजस्थान सरकार ने रोकी कोविड -19 की एंटीबॉडी रैपिड टेस्टिंग, बताई ये वजह

राजस्थान में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 

Highlightsराजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस का एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट को रोक दिया है।यह किट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा भेजी गई थी।

जयपुर: राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस का एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट को रोक दिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना रैपिड किट जांच में खरा नहीं उतर रहा है। इस पर रोक लगाकर आईसीएमआर को सूचना दी गई है। यह किट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा भेजी गई थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, 'यह देखने में आया है कि कोरोना रैपिड किट जांच रिपोर्ट गलत आ रही है। जबकि मेडिकल स्टाफ की तरफ से इसमें कोई प्रक्रियागत चूक नहीं बरती जा रही है। फिर भी यह किट परिणाम गलत दे रहा है। ऐसे में इस पर रोक लगा दी है। हमने ICMR को पत्र लिखा है कि सटीकता सही होने के कारण हम इसका संचालन नहीं करेंगे। हम उत्तर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।'

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 1628 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक 52 नये मामले सामने आए जिनमें जयपुर से 34, भीलवाड़ा से चार, जोधपुर से पांच, टोंक व जैसलमेर से दो दो मामले भी शामिल हैं।

सिंह ने बताया कि सरकार ने 4000 नमूने दिल्ली की एक निजी लैब में भेजे थे जिनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गयी है इसलिए मंगलवार और बुधवार को नये संक्रमितों की संख्या काफी अधिक बढ़ सकती है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। 
 

Web Title: Coronavirus: Rajasthan government stops antibody rapid testing of Covid-19, explains the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे