Coronavirus Outbreaks: 'फोर्थ स्टेज' में ईरान, स्वदेश लौटे 275 भारतीयों को रखा गया अलग
By भाषा | Updated: March 29, 2020 14:49 IST2020-03-29T14:46:03+5:302020-03-29T14:49:48+5:30
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये भारत में 14 अप्रैल तक 21 दिवसीय लॉकडाउन लागू है। इस दौरान सभी अंतरराष्ट्रीय, घरेलू, और व्यवसायिक उडानों को निलंबित किया गया है।

Coronavirus Outbreaks: 'फोर्थ स्टेज' में ईरान, स्वदेश लौटे 275 भारतीयों को रखा गया अलग
कोरोना प्रभावित ईरान से दिल्ली लाये गये 275 भारतीय नागरिकों को पृथक करने के लिए रविवार को स्पाइसजेट और इंडिगो विमान से जोधपुर भेजा गया। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ईरान से दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिकों को रविवार सुबह पृथक रहने के लिए जोधपुर भेजा गया है।
वहीं, राजस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि जोधपुर पहुंचे सभी लोगों की हवाईअड्डे पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी नागरिकों को जोधपुर सैन्य स्टेशन स्थित वेलनेस केन्द्र भेज दिया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये भारत में 14 अप्रैल तक 21 दिवसीय लॉकडाउन लागू है। इस दौरान सभी अंतरराष्ट्रीय, घरेलू, और व्यवसायिक उडानों को निलंबित किया गया है।
पुरी ने ट्वीट में लिखा कि कोविड—19 से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बचाने के प्रयास ''आपरेशन नमस्ते!'' जारी रहेगा।
Operation Namaste!
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 29, 2020
Efforts to safeguard Indian citizens against Covid19 continues.
The 275 Indians who were evacuated from Iran have been screened & shifted by @IndiGo6E & @flyspicejet aircraft to Army Wellness Center at Jodhpur for quarantine.@adgpipic.twitter.com/4CVimM3MfX
उन्होंने कहा कि ईरान से लौटे 275 भारतीय नागरिकों को स्क्रीनिंग के बाद दिल्ली से इंडिगो और स्पाइससेट के विमान से पृथक रहने के लिये जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर सेना द्वारा स्थापित किये गये वेलनेस केन्द्र में भेजा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 979 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं और कोविड—19 से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 275 नागरिकों के जत्थे में छह बच्चों सहित 133 महिलाएं और 142 पुरुष शामिल हैं। सेना प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि इससे पूर्व 25 मार्च को ईरान से आये 277 भारतीय नागरिकों की सेना के मेडिकल दलों द्वारा निगरानी की जा रही है।