Coronavirus Outbreak: बीजद के एक विधायक कोरोना पॉजिटिव, ओडिशा के चौथे MLA, राज्य में 22,693 केस, गंजम हॉटस्पॉट

By भाषा | Published: July 24, 2020 07:38 PM2020-07-24T19:38:06+5:302020-07-24T19:38:06+5:30

ओडिशा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का मामला बढ़ रहा है। राज्य में 4 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। श्रीकांत साहू के पहले नीलगिरि के विधायक सुकांत कुमार नायक, रेमुना के विधायक सुधांशु शेखर परिदा और सालीपुर के विधायक प्रशांत बेहेरा वायरस से संक्रमित हुए थे।

Coronavirus Outbreak Positive MLA BJD 4th MLA Odisha 22,693 cases in the state Ganjam hotspot | Coronavirus Outbreak: बीजद के एक विधायक कोरोना पॉजिटिव, ओडिशा के चौथे MLA, राज्य में 22,693 केस, गंजम हॉटस्पॉट

साहू और उनकी पत्नी गंजाम जिले के हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। (file photo)

Highlightsविधानसभा में पोलासरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीकांत साहू कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले राज्य के चौथे विधायक हैं। साहू ने कहा, ‘‘हम दोनों घर में पृथक-वास में हैं क्योंकि लक्षण हल्के हैं। मैं पिछले दो महीनों से राज्य विधानसभा नहीं गया हूं।’’ बीजू जनता दल (बीजद) के एक विधायक ने कहा, ‘‘मैं और मेरी पत्नी गंजाम गए थे जहां कोविड-19 के लक्षण उभरे।

भुवनेश्वरः बीजद के एक विधायक, उनकी पत्नी और ओडिशा विधानसभा के पांच कर्मचारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विधानसभा में पोलासरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीकांत साहू कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले राज्य के चौथे विधायक हैं। साहू ने कहा, ‘‘हम दोनों घर में पृथक-वास में हैं क्योंकि लक्षण हल्के हैं। मैं पिछले दो महीनों से राज्य विधानसभा नहीं गया हूं।’’

बीजू जनता दल (बीजद) के एक विधायक ने कहा, ‘‘मैं और मेरी पत्नी गंजाम गए थे जहां कोविड-19 के लक्षण उभरे। हमने मंगलवार को यहां आकर अपने स्वाब का नमूना दिया। संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’ साहू और उनकी पत्नी गंजाम जिले के हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है।

वायरस से संक्रमित पाए जाने से पहले भुवनेश्वर में घर में पृथक थे

अधिकारी ने बताया कि वे वायरस से संक्रमित पाए जाने से पहले भुवनेश्वर में घर में पृथक थे। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रा ने कहा, ‘‘इस महीने की शुरुआत में कम से कम 12 कर्मचारियों ने एक विधानसभा समिति की बैठक में भाग लिया था। उनमें से पांच को कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है और बाकी कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।’’

अध्यक्ष ने कहा कि 31 जुलाई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद विधानसभा भवन को संक्रमण-मुक्त किया जाएगा और कार्यालय 4 अगस्त को खुलेगा। इससे पहले, तीन अन्य विधायकों- नीलगिरि के विधायक सुकांत कुमार नायक, रेमुना के विधायक सुधांशु शेखर परिदा और सालीपुर के विधायक प्रशांत बेहेरा वायरस से संक्रमित हुए थे। अधिकारी ने बताया कि वे सब अब बीमारी से उबर चुके हैं।

ओडिशा में कोविड-19 के 1,594 नए मामले आए

ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,594 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 22,693 पर पहुंच गई जबकि छह और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 120 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यानी हॉटस्पॉट गंजम जिले में सर्वाधिक 732 नए मामले सामने आए।

इसके बाद खुर्दा में 320 और कटक में 136 मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि पृथक केंद्रों से 1,067 नए मामले सामने आए। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खेद के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के छह मरीजों की मौत हो गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत गंजम और एक-एक मरीज की मौत रायगढ़, गजपति और भद्रक जिलों में हुई। विज्ञप्ति में बताया गया है कि ओडिशा में 8,148 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 14,393 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। 

Web Title: Coronavirus Outbreak Positive MLA BJD 4th MLA Odisha 22,693 cases in the state Ganjam hotspot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे