Coronavirus Outbreak: कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मरने वालों की संख्या 9 और संक्रमितों की हुई 780
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 7, 2020 17:36 IST2020-05-07T17:36:15+5:302020-05-07T17:36:15+5:30
कोरोना संक्रमण से मरने वाला 32 साल का यह युवक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शीरिन बाग में उपचाराधीन पिता के साथ था।

Coronavirus Outbreak: कश्मीर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मरने वालों की संख्या 9 और संक्रमितों की हुई 780
जम्मू: कश्मीर संभाग में आज वीरवार को कोरोना संक्रमण के कारण एक युवक की मौत हो गई। प्रदेश में संक्रमण से मरने वाले किसी युवा की यह पहली मौत है। इसी के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। वहीं यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ों भी 780 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से मरने वाला 32 साल का यह युवक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शीरिन बाग में उपचाराधीन पिता के साथ था।
वहीं प्रदेश में 35 और मामले सामने आए। इनमें 32 मामले कश्मीर और तीन मामले जम्मू संभाग के हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 780 हो गई है। कश्मीर में दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल भी श्रीनगर से 11, अनंतनाग से 11, कुलगाम से 1, गांदरबल से 1, कुपवाड़ा से तीन और शोपियां से पांच मामले सामने आए।
वहीं, जम्मू शहर के गुढ़ा बख्शी नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला का पति और बेटा का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस परिवार के संपर्क में आने से उधमपुर के पंचेरी का युवक भी संक्रमित हो गया है। पंचेरी का युवक महिला के परिवार का ड्राइवर है। इन तीनों को महिला के साथ ही सीडी अस्पताल जम्मू के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इस बीच दो और लोग ठीक होकर अस्पताल से घर भेज दिए गए हैं।