Coronavirus Outbreak: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पार, राज्य के 38 में से 31 जिले संक्रमण की चपेट में

By एस पी सिन्हा | Published: May 3, 2020 07:20 PM2020-05-03T19:20:02+5:302020-05-03T19:30:10+5:30

बिहार में आज अभी तक 21 कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिससे बिहार में संक्रमितों की संख्या बढकर कुल 503 तक पहुंच गई है.

Coronavirus Outbreak: Number of corona infected in Bihar crosses 500, 31 out of 38 districts in the state are vulnerable to infection | Coronavirus Outbreak: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पार, राज्य के 38 में से 31 जिले संक्रमण की चपेट में

Coronavirus Outbreak: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पार, राज्य के 38 में से 31 जिले संक्रमण की चपेट में

Highlights राज्य में कोरोना से संक्रमित नए मरीजों में एक डेढ़ वर्ष की बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है.शिवहर में सदर के गढ़वा में एक मरीज मिला है. वही बक्सर के नई भोजपुर में एक मरीज मिला है.

पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के 31 जिलों में कोरोना फैल चुका है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में आज अभी तक 21 कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिससे बिहार में संक्रमितों की संख्या बढकर कुल 503 तक पहुंच गई है. ताजे आंकडे बिहार के विभिन्न जिलों से सामने आये हैं. राज्य में कोरोना से संक्रमित नए मरीजों में एक डेढ़ वर्ष की बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित बच्ची बक्सर जिले की है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि भागलपुर में 6 ,पश्चिमी चम्पारण में 5, पूर्वी चम्पारण में 4, शिवहर में 1, बक्सर में 1, बेतिया में 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह अभीतक बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 502 हो गई है.

जानें कहां कितने मरीज

उन्होंने बताया कि कटिहार में 30 साल के एक युवक, बक्सर में 22 साल के युवक और डेढ साल की एक बच्ची तथा कैमूर में 45 साल का एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटव पाया गया. भागलपुर के शाहकुंड, नाथनगर, बभंगमा, जगदीशपुर, कहलगांव, सिकंदरपुर प्रखंड में एक एक मरीज मिले हैं. पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी टाउन, पकडीदयाल में एक एक, शिकारगंज बेलघाट में 2 मरीज मिला है. पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी के शनिश्चरी 5 मरीज मिले हैं. 

शिवहर में सदर के गढ़वा में एक मरीज मिला है. वही बक्सर के नई भोजपुर में एक मरीज मिला है. इसमें कटिहार भी शामिल हो गया. बिहार के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित 10 जिलों में मुंगेर में 95, रोहतास में 52, बक्सर में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सीवान में 30, कैमूर में 27, गोपलगंज, मधुबनी और भोजपुर में 18-18 कोरोना पीडितों की पहचान की जा चुकी है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 28 मरीजों ने इस जानलेवा बीमारी को मात दिया है. यह एक दिन में स्वस्थ होने वालों मरीजों का रिकार्ड है. इसके साथ ही सूबे में ठीक होनेवाले मरीजों का आंकडा 119 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक सबसे ज्यादा एनएमसीएच में 74 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एम्स में 1, जेएलएनएमसीएच में 8, एएनएमसीएच में 2, सीवान डीएएमसीएच में 13, गोपालगंज सदर हॉस्पिटल में 2, छपरा सदर अस्पताल में 1, नवादा सदर हॉस्पिटल में 3, एएमएसएस बेगूसराय में 4 और नालंदा आइसोलेशन सेंटर में 11 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जबकि बिहार में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. विभाग के अनुसार बिहार में फिलहाल 379 केस एक्टिव हैं. 

जिन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं. सूबे के तीन कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल एनएमसीएच, एएनएमसीएच और जेएलएनएमसीएच में 64 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में 305 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. जहां 2343 लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सूबे में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. बिहार में एक करोड 5 लाख 80 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 5 करोड़ 76 लाख लोगों का सर्वे किया गया है. इनमें 3420 ऐसे व्यक्ति चिंहित किये गए हैं, जिन्हें बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है.

Web Title: Coronavirus Outbreak: Number of corona infected in Bihar crosses 500, 31 out of 38 districts in the state are vulnerable to infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे