कोरोना वायरस का प्रकोपः अब कल ही लाया जाएगा वित्त विधेयक, सरकार मौजूदा बजट सत्र को जल्द स्थगित करने पर कर रही विचार

By हरीश गुप्ता | Published: March 22, 2020 07:39 AM2020-03-22T07:39:07+5:302020-03-22T07:39:07+5:30

Coronavirus Outbreak: सरकार सोमवार को वित्त विधेयक वोटिंग के लिए लाएगी. एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने 'लोकमत समाचार' को बताया कि वित्त विधेयक को जल्द लाने का निर्णय भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह के करीब आने वाले काफी संख्या में सांसदों के कोरोना वायरस प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर लिया गया है.

Coronavirus outbreak: Now Finance Bill will be brought tomorrow, narendra modi government kanika kapoor | कोरोना वायरस का प्रकोपः अब कल ही लाया जाएगा वित्त विधेयक, सरकार मौजूदा बजट सत्र को जल्द स्थगित करने पर कर रही विचार

नरेंद्र मोदी सरकार कल लाएगी वित्त विधेयक (फाइल फोटो

Highlightsसरकार ने वित्त विधेयक सोमवार को लाने और उसी दिन पारित कराने का निर्णय लिया. पहले इस विधेयक को इस महीने के अंतिम सप्ताह में लाया जाना था.

ऐसा लगता है कि 'कनिका' वायरस ने असर दिखाया है और सरकार मौजूदा बजट सत्र को जल्द स्थगित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. पहले 3 अप्रैल तक चलने वाला संसद सत्र अगले कुछ दिनों में समाप्त हो सकता है. इस संबंध में पहला संकेत उस समय मिला जबकि सरकार ने वित्त विधेयक सोमवार को लाने और उसी दिन पारित कराने का निर्णय लिया. पहले इस विधेयक को इस महीने के अंतिम सप्ताह में लाया जाना था.

लखनऊ पार्टी में गायिका कनिका कपूर के संपर्क में आने वाले भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह के जरिये कई सांसदों के कोरोना वायरय से संक्रमित होने की आशंका में सरकार का हृदय परिवर्तन हुआ है. दुष्यंत सिंह खुलकर सांसदों के निकट आए, 17 मार्च को भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए, 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में नाश्ते पर जाने के साथ द्रमुक सांसद कनिमोझी की ओर से दी गई पार्टी में भी शामिल हुए. अब भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने को कहा है.

अंदुरूनी सूत्रों का कहना है कि सरकार सोमवार को वित्त विधेयक वोटिंग के लिए लाएगी. एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने 'लोकमत समाचार' को बताया कि वित्त विधेयक को जल्द लाने का निर्णय भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह के करीब आने वाले काफी संख्या में सांसदों के कोरोना वायरस प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर लिया गया है. उनमें कोरोना संक्रमण की आशंका काफी अधिक है.

हकीकत में कम से कम 10 सांसदों के संसद की कार्यवाही से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगने से भाजपा नेतृत्व असमंजस में है. किसी भी सांसद के कोरोना वायरस संक्रमित होने की स्थिति में अनुपस्थिति की इजाजत मांगने वाले सांसदों की तादाद बढ़ सकती है. ऐसे समय जबकि रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू के जरिये पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, सरकार सदन को जारी रखने का जोखिम नहीं उठा सकती है. काफी संख्या में सांसदों ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि संसद सत्र जारी रहना उनकी सेहत से खिलवाड़ साबित हो सकता है.

कहीं अधिक होगी भयावहता

सरकार को पता है कि कोरोना वायरस की जो स्थिति अभी दिख रही है, दरअसल उसकी भयावहता उससे कहीं अधिक होगी. यही नहीं, कोरोना वायरस के केसों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जो बुरे वक्त का संकेत है. 10 रेलयात्रियों का कोरोना पॉजिटिव होना सरकार के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. जयपुर, उदयपुर, जोधपुर समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Web Title: Coronavirus outbreak: Now Finance Bill will be brought tomorrow, narendra modi government kanika kapoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे