Coronavirus: भारत में गहराता संकट, पिछले 24 घंटों में 591 नए केस और 20 लोगों की मौत, अब तक 169 ने गंवाई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2020 18:09 IST2020-04-09T17:54:00+5:302020-04-09T18:09:06+5:30

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि भारत में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 5865 पहुंच गई है। इनमें 5218 सक्रिय मामले हैं, जबकि 478 ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus Outbreak in india Increase 591 new COVID19 cases and 20 deaths in last 24 hours  | Coronavirus: भारत में गहराता संकट, पिछले 24 घंटों में 591 नए केस और 20 लोगों की मौत, अब तक 169 ने गंवाई जान

Coronavirus: भारत में गहराता संकट, पिछले 24 घंटों में 591 नए केस और 20 लोगों की मौत, अब तक 169 ने गंवाई जान

Highlightsकेन्द्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये की निर्धारित राशि वाले इस पैकेज से कोरोना संकट से निपटने में राज्य सरकारों की जरूरी संसाधनों की तात्कालिक जरूरत की पूर्ति करने के मकसद से यह पहल की है।इसके लिये 1.7 करोड़ रुपये की कीमत के पीपीई की खरीद के आर्डर दिये जा चुके हैं।

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 591 नए मामलों और 20 मौतों में वृद्धि हुई है। ऐसे में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5865 पहुंच गई है। इनमें 5218 सक्रिय मामले और 478 ठीक हो चुके हैं। वहीं, भारत में कुल मृतकों की संख्या 169 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये ताजा जानकारी दी है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 540 नये मामले सामने आए हैं और इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अब तक संक्रमित मरीजों में से 473 को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अग्रवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में राज्यों की मदद के लिये पूरी तरह से केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित ‘‘कोविड इमरजेंसी पैकेज’’ को मंजूरी दिये जाने की जानकारी देते हुये बताया कि राज्यों के स्तर पर इस संकट से निपटने में संसाधनों की कमी को बाधक नहीं बनने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पैकेज के तहत कोविड- 19 के रोगियों के लिये अलग से अस्पताल बनाने और प्रयोगशाला सहित अन्य जरूरी चिकित्सा संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

केन्द्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये की निर्धारित राशि वाले इस पैकेज से कोरोना संकट से निपटने में राज्य सरकारों की जरूरी संसाधनों की तात्कालिक जरूरत की पूर्ति करने के मकसद से यह पहल की है। अग्रवाल ने चिकित्साकर्मियों के सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की देश में कमी की आशंकाओं को खारिज करते हुये कहा कि भारत में 20 कंपनियां इनका निर्माण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये 1.7 करोड़ रुपये की कीमत के पीपीई की खरीद के आर्डर दिये जा चुके हैं। साथ ही 49 हजार वेंटिलेटर भी खरीदे जा रहे हैं अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकट से निपटने के लिये स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन की अगुवाई में गठित मंत्री समूह की बैठक में भी संसाधनों की आपूर्ति की समीक्षा की गयी।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों और संक्रमण के संदिग्ध मरीजों को दी जाने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का भी देश में पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। संवाददाता सम्मेलन में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों की मदद के लिये मंत्रालय द्वारा शुरु की गयी हेल्पलाइन पर शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मनोज मुरहेकर ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये 1.30 लाख परीक्षण किये जा चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान किये गये 13,143 परीक्षण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान संक्रमित मामले सामने आने की दर तीन से पांच प्रतिशत के स्तर पर बरकरार है। इसमें कोई इजाफा दर्ज नहीं किया गया है।

Web Title: Coronavirus Outbreak in india Increase 591 new COVID19 cases and 20 deaths in last 24 hours 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे