Corona Cases in India: महाराष्ट्र, दिल्ली में बढ़ते जा रहे मामले, देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, 680 से ज्यादा मौतें
By गुणातीत ओझा | Updated: April 23, 2020 10:59 IST2020-04-23T10:34:58+5:302020-04-23T10:59:10+5:30
पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल 21,797 मामले आ चुके हैं।

देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, 650 से ज्यादा मौतें
पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल 21,797 मामले आ चुके हैं। इस बीमारी से 4,258 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह जानलेवा बीमारी देश में अब तक सरकारी आंकड़े के अनुसार, 681 लोगों की जान ले चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक 5,00,542 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। आज गुरुवार को सुबह नौ बजे तक 4,85,172 व्यक्तियों के नमूनों की जांच भी पूरी की जा चुकी है। अभी तक 21,797 नमूनों कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से देश में अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र और दिल्ली का बुरा हाल है। मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया। वहीं 18 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की तादाद 48 हो चुकी है।
A total of 500542 samples from 485172 individuals have been tested as on 23 April 2020, 9am. 21797 samples have been confirmed positive: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/XXw1Ry9cTi
— ANI (@ANI) April 23, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 431 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या 5,649 पहुंची
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया। वहीं 18 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘ कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है।’’ राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है। मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,248 हुई, 48 रोगियों की मौत
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की तादाद 48 हो चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकरियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। अधिकारियों ने कहा कि अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें 25 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी। यह संख्या इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या का 52 फीसद है। अधिकारियों के अनुसार उनमें 13 लोग 50-59 साल के थे और दस की उम्र 50 साल से कम थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2,156 जबकि मृतकों की तादाद 47 थी। बुधवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 724 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय मामले 1476 हैं।
हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 264 पहुंची
हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नौ मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 264 तक पहुंच गई। सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में वायरस से मृतकों की संख्या तीन हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक मरीज की मौत हुई थी और बाद में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमण के ताजा चार मामले गुड़गांव से, एक मामला सोनीपत से और एक मामला अंबाला से सामने आया है। राज्य में कुल संक्रमितों में से 24 विदेशी हैं जिनमें से इटली के 14 पर्यटक हैं। इनमें से 13 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि एक बुजुर्ग महिला की मौत स्वस्थ होने के बाद हो गई। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक 57 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित जिला नूंह है। इसके बाद 43 मामले फरीदाबाद, 41 मामले गुड़गांव और 34 मामले पलवल जिले से हैं। राज्य में अब तक 15,561 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 13,397 के परिणाम नेगेटिव हैं। वहीं 1,914 मामलों के परिणाम की प्रतीक्षा है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 143 हुई
बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढकर 143 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना में आठ, भागलपुर में चार, नालंदा में तीन, तथा पूर्वी चंपारण एवं बांका में कोविड-19 का एक एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि पटना शहर के खजपुरा, जगदेव पथ एवं सलीमपुर मुहल्ला में जो आठ मामले सामने आए हैं उनमें छह पुरुष (उम्र क्रमश: 60, 28, 32, 45, 42 एवं 35 साल) तथा दो महिलाएं (30 एवं 57 वर्ष) शामिल हैं।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख 80 हजार लोगों की मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है। एएफपी का यह आंकड़ा आधिकारिक स्रोतों पर आधारित है। यह वायरस पहली बार पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में सामने आया था। आंकड़े के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक एक लाख 80 हजार 289 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लाख 96 हजार 383 लोग संक्रमित हुए हैं। यूरोप में एक लाख 12 हजार 848 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लाख 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं। सर्वाधिक मौत अमेरिका में 45 हजार 153 लोगों की हुई है। इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 85, स्पेन में 21 हजार 717, फ्रांस में 21 हजार 340 और ब्रिटेन में 18 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है।