लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस का प्रकोपः अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने विदेशियों की एंट्री पर लगाया प्रतिबंध

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 8, 2020 14:48 IST

Coronavirus तीन और व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजीटिव आई। सरकार ने इससे लड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे पृथक रखने की सुविधा के लिए पर्याप्त स्थान की पहचान करें और गहन देखभाल के लिए प्रावधान करें। 

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोरोनो वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए अरुणाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रोटेक्टिड एरिया परमिट (पीएपी) नहीं जारी करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार विदेशियों की एंट्री पर अस्थायी रूप से निलंबित किया है।

भारत में कोरोनो वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए अरुणाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रोटेक्टिड एरिया परमिट (पीएपी) नहीं जारी करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार विदेशियों की एंट्री पर अस्थायी रूप से निलंबित किया है। चीन के साथ लगती अरुणाचल प्रदेश की सीमा में विदेशियों को प्रवेश करने के लिए पीएपी की आवश्यकता होती है।

केरल में आज पांच नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या अब 39 हो गई है। सभी पीएपी जारी करने वाले अधिकारियों को अगले आदेश तक परमिट को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इससे पहले राज्य सरकार ने कहा कि एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा और संक्रमण से निपटने के लिए रेपिड रिस्पोंस टीमों को लगाया जाएगा। कोरोनो वायरस के संबंध में किसी भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए राज्य समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) में 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। 

इधर, तीन और व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजीटिव आई। सरकार ने इससे लड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे पृथक रखने की सुविधा के लिए पर्याप्त स्थान की पहचान करें और गहन देखभाल के लिए प्रावधान करें। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन व्यक्तियों में से दो लद्दाख से हैं और उनका ईरान की यात्रा का इतिहास है जबकि तीसरा व्यक्ति तमिलनाडु से है जिसने ओमान की यात्रा की थी। मंत्रालय ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है। मंत्रालय ने कहा कि 150 से अधिक व्यक्तियों को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत रखा गया है जो उन दो अमेरिकी नागरिकों के सम्पर्क में आये थे जिनकी भूटान में कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है और उन्होंने भारत में विभिन्न स्थानों की यात्रा की थी। 

कई राज्यों ने होली मनाने के लिए आयोजित किये जाने वाले आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और उन्होंने कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाये हैं। भारत का कतर के खिलाफ 26 मार्च को भुवनेश्वर में होने वाला 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच भी स्थगित कर दिया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि एक इतालवी दम्पत्ति के अलावा राजस्थान में कोरोना वायरस के संदिग्धों से एकत्रित सभी 280 नमूनों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आयी है। ओडिशा सरकार ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की विदेश यात्रा पर पाबंदी लगा दी है तथा अपने कर्मचारियों को हाजिरी लगाने के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम के इस्तेमाल से छूट दे दी है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसअरुणाचल प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट6,6,6,6,6,6,6,6: रणजी ट्रॉफी में लगातार आठ छक्के, मेघालय के बल्लेबाज ने बनाई सबसे तेज फिफ्टी

क्राइम अलर्टमहाराष्ट्र के बाद अब अरुणाचल प्रदेश, IAS अधिकारी तालो पोटोम पर यौन शोषण का आरोप; युवती ने की आत्महत्या

भारतPM Modi Visit Arunachal Pradesh: PM मोदी ने अरुणाचल कारोबारियों से की वार्ता, GST की नई दरों पर की चर्चा

भारतअरुणाचल प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, सीएम पेमा खांडू ने किया स्वागत

भारतPM मोदी आज करेंगे त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश का दौरा, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण