कोविड-19ः पंजाब में रात का कर्फ्यू खत्म, सीएम अमरिंदर सिंह ने रविवार का लॉकडाउन समाप्त किया, जानिए गाइडलाइंस

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 2, 2020 17:11 IST2020-10-02T17:11:03+5:302020-10-02T17:11:03+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड को लेकर कई फैसले किए हैं। रविवार का राज्य भर में जारी लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है। रात में अब कर्फ्यू भी नहीं रहेगा।

Coronavirus Night curfew ends Punjab CM Amarinder Singh ends Sunday's lockdown | कोविड-19ः पंजाब में रात का कर्फ्यू खत्म, सीएम अमरिंदर सिंह ने रविवार का लॉकडाउन समाप्त किया, जानिए गाइडलाइंस

मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह सचिव और शिक्षा विभाग के बीच विचार-विमर्श के बाद इसपर अंतिम निर्णय की घोषणा की जाएगी। (file photo)

Highlightsकार में केवल तीन ही लोग के यात्रा करने और बसों को 50 प्रतिशत क्षमता तक ही भरने जैसी पाबंदियों में ढील शामिल है।मास्क आदि लगाने जैसे अनिवार्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए, खासतौर पर चावल खरीदारी की जारी प्रकिया के दौरान और आने वाले त्योहारों को देखते हुए।

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाई गईं कई पाबंदियों में बृहस्पतिवार को ढील देने के आदेश दिए जिनमें रात का कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन समाप्त करना शामिल हैं।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिन पाबंदियों ने ढील देने की घोषणा की है उनमें केन्द्र के दिशानिर्देश के अनुरूप राज्य में विवाह समारोहों तथा अंतिम सस्कार में 100 लोग तक शामिल होने, एक कार में केवल तीन ही लोग के यात्रा करने और बसों को 50 प्रतिशत क्षमता तक ही भरने जैसी पाबंदियों में ढील शामिल है।

सिंह ने पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता से कोरोना वायरस प्रोटाकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और मास्क आदि लगाने जैसे अनिवार्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए, खासतौर पर चावल खरीदारी की जारी प्रकिया के दौरान और आने वाले त्योहारों को देखते हुए।’’ स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह सचिव और शिक्षा विभाग के बीच विचार-विमर्श के बाद इसपर अंतिम निर्णय की घोषणा की जाएगी।

राज्य में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित ऑनलाइन बैठक के दौरान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ‘‘मामलों के घटने और इससे होने वाली मौतों में कमी आने’’ की बात कही और कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व में जो प्रतिबंध लगाए थे उनसे मदद मिली है।

सिंह ने मुख्य सचिव विनी महाजन को निर्देश दिया कि वह इस व्यवस्था पर ध्यान दें कि अन्य लोगों के साथ ही अस्पतालों से छुट्टी पा चुके गरीब रोगियों को विटामिन मिले। इससे पहले राज्य की विशेषज्ञ स्वास्थ्य समिति के प्रमुख के के तलवार ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर 14 सितंबर को 10.85 प्रतिशत थी जो 28 सितंबर को घटकर 5.12 प्रतिशत हो गई। 

Web Title: Coronavirus Night curfew ends Punjab CM Amarinder Singh ends Sunday's lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे