लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Updates: एक्शन में रेल मंत्रालय, रिटायरिंग रूम में ठहरेंगे फंसे यात्री, 31 मार्च तक सभी सेवा बंद

By संतोष ठाकुर | Updated: March 24, 2020 13:57 IST

आदेश में कहा गया, “ऐसा मालूम हुआ है कि रिटायरिंग रूम में मौजूद कुछ यात्री एक या दो दिन बाद सफर करने वाले थे। उन्हें ट्रेनें रद्द होने के बाद समस्या आ रही है और उनके पास कहीं जाने की जगह नहीं है।” इसमें कहा गया, “ रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि ऐसे सभी मामलों में ठहरने की अवधि को सीमित करने संबंधी नियम को दरकिनार करते हुए यह अवधि बढ़ाई जा सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देफंसे हुए यात्रियों के लाभ के लिए सभी स्टेशन मास्टरों को इस निर्देश से जल्द अवगत करा दिया गया है।रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी सभी उत्पादन इकाइयों को 25 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।

नई दिल्लीः रेलवे ने सभी स्टेशन मास्टरों को रेल सेवाओं पर लगी रोक के चलते फंसे यात्रियों के रिटायरिंग रूम (स्टेशन पर उपलब्ध ठहरने की जगह) में ठहरने की समय सीमा को बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। नियम के मुताबिक रिटायरिंग रूम को न्यूनतम तीन घंटे और अधिकतम 48 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है।

आदेश में कहा गया, “ऐसा मालूम हुआ है कि रिटायरिंग रूम में मौजूद कुछ यात्री एक या दो दिन बाद सफर करने वाले थे। उन्हें ट्रेनें रद्द होने के बाद समस्या आ रही है और उनके पास कहीं जाने की जगह नहीं है।” इसमें कहा गया, “ रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि ऐसे सभी मामलों में ठहरने की अवधि को सीमित करने संबंधी नियम को दरकिनार करते हुए यह अवधि बढ़ाई जा सकती है।

रेल सेवाएं सामान्य होने तक यह राहत मिलेगी। फंसे हुए यात्रियों के लाभ के लिए सभी स्टेशन मास्टरों को इस निर्देश से जल्द अवगत करा दिया गया है।” रेलवे ने रविवार को देश भर में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी थी। 

रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी सभी उत्पादन इकाइयों को 25 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। रेलवे के आदेश के अनुसार इसी तरह का फैसला कोचिंग और मालगाड़ियों के डिपो के परिचालन को लेकर भी किया जा सकता है।

आदेश के मुताबिक, ‘‘चूंकि मालगाड़ियां चलते रहने की संभावना है, इसलिए मार्ग में किया जाने वाला एसटीआर तथा सिक लाइन में न्यूनतम मरम्मत समेत मालगाड़ियों की जांच का काम जारी रहेगा।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इन सबके बावजूद पीसीएमई (प्रधान मुख्य यांत्रिकी अभियंता) स्थानीय समाधान और जरूरतों के साथ उचित बंदोबस्त कर सकते हैं जिनमें किसी प्रतिष्ठान में कम से कम कर्मियों को आवश्यकता अनुसार रखना शामिल होगा।’’

आदेश के अनुसार प्रतिष्ठान किसी भी प्रकार का हो, काम के लिए कर्मचारी होने चाहिए। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब भारतीय रेलवे ने रविवार को अपनी सभी यात्री सेवाओं को आज से 31 मार्च की आधी रात तक निलंबित रखने का फैसला किया है। 

 

इनपुट भाषा

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनभारतीय रेलपीयूष गोयलदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी