कोरोना: CM केजरीवाल पर भड़के मनोज तिवारी, कहा- '400 करोड़ विज्ञापन पर खर्च किए लेकिन PPE किट नहीं खरीदा गया, जवाब देना होगा'

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 7, 2020 10:41 IST2020-04-07T10:41:04+5:302020-04-07T10:41:04+5:30

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 525 हो गई जबकि अब तक इससे सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन मामलों में 329 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

Coronavirus manoj tiwari hits out on delhi cm arvind kejriwal over PPE Kit Buy | कोरोना: CM केजरीवाल पर भड़के मनोज तिवारी, कहा- '400 करोड़ विज्ञापन पर खर्च किए लेकिन PPE किट नहीं खरीदा गया, जवाब देना होगा'

Arvind Kejriwal Manoj Tiwari (File Photo)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने पीपीई किट के लिये केंद्र सरकार से मांग की है लेकिन एक भी नहीं मिला। पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने एक हजार पीपीई किट दिल्ली को देने की बात कही है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर PPE किट  को निशाना साधा है। मनोज तिवारी के दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में  PPE किट की कमी है। मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल ने करोड़ों का विज्ञापन किया लेकिन एक या दो करोड़ का  PPE किट  नहीं खरीद पा रहे हैं।

मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, ''कोरोना वायरस की वजह से 23 मार्च को ही दिल्ली सरकार ने 65000 करोड़ का बजट, 5 दिन के सेशन की जगह सिर्फ 1 दिन में पास किया। हैरानी की बात है कि इतना सब होने बावजूद 1-2करोड़ रुपये की PPE किट दिल्ली सरकार नहीं खरीद पा रही है? राम जाने इसके पीछे मंशा क्या है अरविंद केजरीवाल जी की?''

एक अन्य ट्वीट में मनोज तिवारी ने कहा, अरविंद केजरीवाल जी आपको जवाब देना होगा। इससे पहले ही आपके वोटर्स आपसे सवाल करने लगे। आपने विज्ञापन पर 400 करोड़ खर्च किए, लेकिन इस वक्त जब PPE किट इतना जरूरी है तो नहीं खरीदा गया है।

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने पीपीई किट के लिये केंद्र सरकार से मांग की है लेकिन एक भी नहीं मिला। उन्होंने हालांकि सोमवार को कहा कि केंद्र ने दिल्ली के लिये 27,000 पीपीई किट आवंटित किये हैं और उम्मीद जताई कि वो दो दिनों के अंदर सरकार को मिल जाएंगे।

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 525 हुए, 7 की मौत

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 525 हो गई जबकि अब तक इससे सात व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन मामलों में 329 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था। कुल मामलों में से 168 लोग वह हैं जो या तो विदेश गए थे या हाल ही में विदेश से लौटे संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में आए थे। 28 मामलों की अभी ‘‘जांच’’ की जा रही है। 

Web Title: Coronavirus manoj tiwari hits out on delhi cm arvind kejriwal over PPE Kit Buy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे