UP Lockdown: उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद सहित 15 जिलों के हॉटस्पॉट होंगे पूरी तरह सील

By निखिल वर्मा | Published: April 8, 2020 02:43 PM2020-04-08T14:43:33+5:302020-04-08T17:13:41+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 326 मामले सामने आ चुके हैं. कोविड-19 से प्रदेश में चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.

Coronavirus lockdown: Uttar Pradesh to completely seal 15 districts till April 13 noida ghaziabad | UP Lockdown: उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद सहित 15 जिलों के हॉटस्पॉट होंगे पूरी तरह सील

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश में कुल 37 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं और 22 मरीजों का सफल इलाज करके घर भेजा चुका है.उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आधे से ज्यादा मामले तबलीगी जमात के सदस्यों या उनके संपर्क में आए लोगों में हुआ है

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में जिन 15 जिलों में कोरोना वायरस महामारी फैल रही है, वहां के हॉटस्पॉट्स को सील किया जाएगा। इसमें एनसीआर क्षेत्र में शामिल गाजियाबाद और नोएडा भी है। इस बात की जानकारी यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने दी है।

आज रात 12 बजे के बाद से 15 अप्रैल तक लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज  कोरोना वायरस हॉटस्पॉट पूरी तरह सील हो जाएंगे। इन जगहों में कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और सामानों की होम डिलिवरी होगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने-जाने की इजाजत होगी।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया,  'उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं। इन सभी जिलों में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जाएगा।’ इन जिलों में कोविड-19 के हॉट स्पॉट को आज शाम तक चिह्नित करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

प्रमुख सचिव ने बताया,  'सील होने वाले क्षेत्रों/जगहों में सिर्फ चिकित्सा से जुड़े वाहन ही जा सकेंगे। इसके अलावा किसी भी तरह की गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी।’ यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के आधार पर लिया गया है। अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 343 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना है और इनमें से ज्यादातर मामले इन्हीं 15 जिलों के हैं। 

दमकल की गाड़ियों से गांवों और शहरों को संक्रमण मुक्त किया जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार 66 तहसीलों में दमकल विभाग की स्थापना करने जा रही है और बाकी तहसीलों में चरणबद्ध तरीके से दमकल की गाड़ियां भेजी जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास से प्रदेश की 66 तहसीलों के लिए दमकल की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दमकल की गाड़ियां सूबे को संक्रमण मुक्त करने का काम करेंगी। 

Web Title: Coronavirus lockdown: Uttar Pradesh to completely seal 15 districts till April 13 noida ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे