कोरोना वायरस लॉकडाउन: तनाव में है मिडिल क्लास, मोदी सरकार ने नहीं की कोई खास घोषणा

By प्रदीप द्विवेदी | Published: March 25, 2020 09:22 PM2020-03-25T21:22:57+5:302020-03-25T21:22:57+5:30

कोरोना संकट की इस घड़ी में किसी भी सरकार की ओर से इस वर्ग की सुरक्षा के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है. इन हालात में जब तक कोरोना संकट से मुक्ति नहीं मिल जाती है तब तक के लिए इस मध्यम वर्ग को आर्थिक तनाव से मुक्ति और सुरक्षा के नजरिए से प्रत्येक बैंक एकाउंट में औसतन पन्द्रह हजार रुपए प्रतिमाह का पर्सनल लोन या सीसी लिमिट दी जानी चाहिए.

Coronavirus lockdown: Middle class suffer, Modi govt not announced for them | कोरोना वायरस लॉकडाउन: तनाव में है मिडिल क्लास, मोदी सरकार ने नहीं की कोई खास घोषणा

देश में कामकाज सामान्य होने पर बैंक द्वारा न्यूनतम ब्याज दर के साथ वापस लिया जा सकता है.

Highlightsसरकार की ओर से इस मिडिल क्लास की सुरक्षा के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है.लाखों परिवारों के पास सप्ताहभर घर चलाने का पैसा तक नहीं है

कोरोना संकट के वक्त सबसे ज्यादा आर्थिक तनाव में गरीबी रेखा से ऊपर और अमीरी रेखा से नीचे वाले मध्यम वर्ग के लोग हैं. ऐसे लाखों परिवारों के पास सप्ताहभर घर चलाने का पैसा तक नहीं है और इस माहौल में न ही कहीं से मिलने की उम्मीद है.

घरबंदी की स्थिति में इन्हें खाने-पीने का सामान खरीदने के अलावा पानी-बिजली के बिल के भूगतान, लोन की ईएमआई, टीवी कनेक्शन, मोबाइल रिचार्ज सहित अनेक छोटे-मोटे खर्चों की चिंता सता रही है. कोरोना संकट की इस घड़ी में किसी भी सरकार की ओर से इस वर्ग की सुरक्षा के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है.

इन हालात में जब तक कोरोना संकट से मुक्ति नहीं मिल जाती है तब तक के लिए इस मध्यम वर्ग को आर्थिक तनाव से मुक्ति और सुरक्षा के नजरिए से प्रत्येक बैंक एकाउंट में औसतन पन्द्रह हजार रुपए प्रतिमाह का पर्सनल लोन या सीसी लिमिट दी जानी चाहिए, जो देश में कामकाज सामान्य होने पर बैंक द्वारा न्यूनतम ब्याज दर के साथ वापस लिया जा सकता है. आर्थिक जानकारों का मानना है कि वैसे भी देश में कामकाज पूरी तरह से ठप्प है, लिहाजा बैंकों में पड़ा पैसा आने वाले समय में बैंकों के लिए ही परेशानी का सबब बनेगा, इसलिए बेहतर है कि मध्यम वर्ग के लिए इसका सद्उपयोग किया जाए!

Web Title: Coronavirus lockdown: Middle class suffer, Modi govt not announced for them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे