Maharashtra ki khabar: आधा घंटे के सफर के बाद लौटी फ्लाइट कैंसिल, खराब मौसम का असर

By वसीम क़ुरैशी | Published: June 4, 2020 04:31 PM2020-06-04T16:31:41+5:302020-06-04T16:31:41+5:30

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर नागपुर से पुणे के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6ई 135 करीब डेढ़ घंटे अटकी रही. पुणे में मौसम खराब होने की सूचना पर इसे नागपुर में ही रोके रखा गया. क्लियरेंस मिलने के बाद दोपहर करीब 1.30 बजे इसने पुणे के लिए उड़ान भरी लेकिन आधा घंटे बाद ही वापस नागपुर लौट आई.

Coronavirus lockdown Maharashtra nagpur flight cancelled returned after half an hour journey, effect of bad weather | Maharashtra ki khabar: आधा घंटे के सफर के बाद लौटी फ्लाइट कैंसिल, खराब मौसम का असर

महामारी के चलते तमाम आवश्यक नियमों व जांच प्रक्रिया का पालन करते हुए मंजिल तक पहुंचना चाहते थे. (file photo)

Highlightsचालक दल को पुणे में फिर मौसम के खराब होने की सूचना मिली, इसके चलते उन्हें विमान को फिर नागपुर के लिए मोड़ना पड़ा.6ई 135 बुधवार को सुबह 11.55 बजे रवाना होने वाली थी. इसमें 150 यात्री सवार थे. फ्लाइट के लिए ये करीब एक घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे.

नागपुरःकोरोना वायरस महामारी की मार के चलते हुए लॉकडाउन से जूझती रहीं एयरलाइनों ने हाल ही में संचालन शुरू किया है लेकिन अब इन पर मौसम की मार भी पड़ने लगी है.

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर नागपुर से पुणे के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6ई 135 करीब डेढ़ घंटे अटकी रही. पुणे में मौसम खराब होने की सूचना पर इसे नागपुर में ही रोके रखा गया. क्लियरेंस मिलने के बाद दोपहर करीब 1.30 बजे इसने पुणे के लिए उड़ान भरी लेकिन आधा घंटे बाद ही वापस नागपुर लौट आई.

उड़ान के दौरान ही चालक दल को पुणे में फिर मौसम के खराब होने की सूचना मिली, इसके चलते उन्हें विमान को फिर नागपुर के लिए मोड़ना पड़ा. 6ई 135 बुधवार को सुबह 11.55 बजे रवाना होने वाली थी. इसमें 150 यात्री सवार थे. फ्लाइट के लिए ये करीब एक घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे.

महामारी के चलते तमाम आवश्यक नियमों व जांच प्रक्रिया का पालन करते हुए मंजिल तक पहुंचना चाहते थे. लेकिन इसके बाद डेढ़ घंटे का विलंब झेलना पड़ा. इसके बाद आकाश में कुछ दूरी तय करने के बाद फिर लौटने पर लोग काफी निराश और कुछ तो नाराज भी हुए.

इस फ्लाइट की वापसी के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और ये फ्लाइट रद्द कर दी गई. स्थानीय यात्रियों को दूसरी तिथि पर यात्रा की सहूलियत दी गई और दूसरे शहरों से पहंुचे 8 यात्रियों को होटल में रुकवाया गया. इन्हें गुरुवार को पुणे के लिए भेजा जाएगा.

इसके बाद दोपहर 3.15 बजे पुणे से नागपुर आने वाली फ्लाइट 6ई 6279 भी कैंसिल रही. ये फ्लाइट नागपुर आने के बाद 6ई 134 बनकर दिल्ली जाने वाली थी. 6ई 6279 के ही न पहुंचने के चलते अटकी हुई नागपुर-पुणे फ्लाइट को 6ई 134 बनाकर रवाना किया गया. इसमें 102 यात्री सवार थे. इसके अलावा शाम को इंडिगो की ही 6ई 404/403 कोलकाता-मुंबई-कोलकाता फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर चली.

Web Title: Coronavirus lockdown Maharashtra nagpur flight cancelled returned after half an hour journey, effect of bad weather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे