Coronavirus: कोरोना से कश्मीर में मरने वाले की संख्या 33, 15 जून से स्कूलों को खोलने की तैयारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 2, 2020 06:21 PM2020-06-02T18:21:04+5:302020-06-02T18:21:04+5:30

Coronavirus lockdown Jammu and Kashmir govt intends to reopen schools in mid-June | Coronavirus: कोरोना से कश्मीर में मरने वाले की संख्या 33, 15 जून से स्कूलों को खोलने की तैयारी

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। (file photo)

Highlightsकुपवाड़ा का एक नागरिक (27 वर्षीय) जिसे कल सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी मौत हो गई है। कोरोना के बढ़ते कहर के बावजूद जम्मू कश्मीर में 15 जून के बाद सभी स्कूल खुलने के आसार हैं।

जम्मूः कश्मीर संभाग में आज यानी कि मंगलवार को एक और संक्रमित की मौत हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या 33 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 2605 है। जबकि सरकार ने 15 जून से सारे प्रदेश में स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है।

कुपवाड़ा का एक नागरिक (27 वर्षीय) जिसे कल सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी मौत हो गई है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पी नामग्याल समेत कोरोना से सोमवार को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में चार लोगों की मौत हुई थी। इनमें से जम्मू संभाग से 1 और कश्मीर के 2 मरीज थे।

कोरोना के बढ़ते कहर के बावजूद जम्मू कश्मीर में 15 जून के बाद सभी स्कूल खुलने के आसार हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सरकारी स्कूलों में हर विद्यार्थी और शिक्षकों समेत स्कूल स्टॉफ को मास्क और दस्ताने दिए जाएंगे। स्कूलों में हैंड सैनिटाइजर और साबुन का इंतजाम किया जाएगा। इसका पूरा खर्च समग्र शिक्षा अभियान के तहत आने वाली धनराशि से किया जाएगा।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इस समय लॉकडाउन चल रहा है और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पंद्रह जून तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस बीच, शिक्षा विभाग के वित्तीय निदेशक ने एक आदेश जारी कर सभी सरकारी स्कूलों में कोविड सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए।

इस आदेश में स्कूलों के जून के मध्य में खुलने की बात भी कही गई है, लेकिन स्कूलों को खोलने का फैसला उपराज्यपाल प्रशासन को ही लेना है। इस पर अभी कोई आदेश नहीं आया है। डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन जम्मू अनुराधा गुप्ता ने भी कहा है कि यह स्कूल खोलने का आदेश नहीं है, बल्कि शिक्षा विभाग से कोविड की रोकथाम के लिए प्रबंध करने को कहा गया है।

 

कश्मीर प्रशासन इस साल जून के मध्य से सभी स्कूल खोलने की योजना बना रहा है, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद हैं। स्कूली शिक्षा विभाग में वित्त निदेशक के पत्र के अनुसार सरकारी स्कूलों को प्रत्येक छात्र को दोबारा इस्तेमाल होने वाले दो मास्क, दो जोड़ी दस्ताने मुहैया कराने और हर स्कूल के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर तथा तरल साबुन रखने के लिये कहा गया है।

निदेशक ने पत्र में लिखा, ''सरकार जून के मध्य से स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। मुझे कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने को कहा गया है।'' 

Web Title: Coronavirus lockdown Jammu and Kashmir govt intends to reopen schools in mid-June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे