Coronavirus Cases: राजस्थान में बढ़ रहा मामला, कुल केस 6000 के पास, अब तक 143 मौतें, जयपुर में सर्वाधिक 74 मरे

By धीरेंद्र जैन | Published: May 20, 2020 07:00 PM2020-05-20T19:00:01+5:302020-05-20T19:00:01+5:30

नागौर में 17, जालौर में 11, जोधपुर में 10, सीकर में 9, झुंझुनू में 8, चित्तौड़गढ़ मं 7, कोटा में 6, जयपुर और सिरोही में 4-4, अजमेर और उदयपुर में 3-3, झालावाड़ और बारां में 1-1 संक्रमित मिला।

Coronavirus lockdown Increasing cases in Rajasthan, near total 6000, 143 deaths, Jaipur has 74 most deaths | Coronavirus Cases: राजस्थान में बढ़ रहा मामला, कुल केस 6000 के पास, अब तक 143 मौतें, जयपुर में सर्वाधिक 74 मरे

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राजस्थान में रिकाॅर्ड 338 नए पॉजिटिव सामने आए थे। (file photo)

Highlightsकोरोना संक्रमण के अब तक 107 नये मामले सामने आ चुके हैं, जिनके साथ राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6000 के निकट पहुंच गया।आज अब तक सामने आए मामलों में से सर्वाधिक 22 डूंगरपुर में मिले हैं।

जयपुरःपिछले कुछ दिनों से राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

आज कोरोना संक्रमण के अब तक 107 नये मामले सामने आ चुके हैं, जिनके साथ राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6000 के निकट पहुंच गया। आज अब तक सामने आए मामलों में से सर्वाधिक 22 डूंगरपुर में मिले हैं। वहीं, नागौर में 17, जालौर में 11, जोधपुर में 10, सीकर में 9, झुंझुनू में 8, चित्तौड़गढ़ मं 7, कोटा में 6, जयपुर और सिरोही में 4-4, अजमेर और उदयपुर में 3-3, झालावाड़ और बारां में 1-1 संक्रमित मिला।

वहीं, उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राजस्थान में रिकाॅर्ड 338 नए पॉजिटिव सामने आए थे। जिनमें सर्वाधिक 87 डूंगरपुर में मिले थे। वहीं पाली में 77, जोधपुर में 39, नागौर में 22, सिरोही, बाड़मेर और जयपुर में 17-17, उदयपुर में 16, बीकानेर में 12, सीकर में 7, टोंक और कोटा में 5-5, अजमेर और चूरू में 3-3, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, झुंझुनू में 2-2, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, धौलपुर और अलवर में 1-1 संक्रमित मिला। साथ ही पांच लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों को आंकड़ा 143 पहुंच गया।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नये मामले जिस तेज गति से सामने आ रहे है उसी तेज गति से यहां मामले रिकवर भी हो रहे हैं यह एक राहत भरी बात है। प्रदेश में अब तक सामने आए 5952 मामलांे मे से 3373 रिकवर हो चुके हैं और केवल 2436 एक्टिव मामले ही शेष हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 1646 (2 इटली के नागरिक) मामले जयपुर में हैं। वहीं जोधपुर में 1120 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 420, कोटा में 337, अजमेर में 262, डूंगरपुर में 233, नागौर में 213, पाली में 209, चित्तौड़गढ़ में 167, टोंक में 154, भरतपुर में 129, जालौर में 108, भीलवाड़ा में 82, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 72, सिरोही में 69, झुंझुनूं में 68, बीकानेर में 65, सीकर में 61, राजसमंद में 53, झालावाड़ में 51 और बाड़मेर में 50 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं, चूरू में 49, दौसा में 39, अलवर में 36, धौलपुर में 28, सवाई माधोपुर में 17, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 के अतिरिक्त बारां में 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 74 (जिसमें चार यूपी से) लोगों की जान गई है। वहीं, जोधपुर में 17, कोटा में 13, अजमेर में 5, भरतपुर, पाली और नागौर में 4-4, बीकानेर-सीकर में 3-3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। - इति। - धीरेन्द्र जैन।

Web Title: Coronavirus lockdown Increasing cases in Rajasthan, near total 6000, 143 deaths, Jaipur has 74 most deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे