मध्य प्रदेश के गांवों में फैला कोरोना, कांग्रेस विधायक सहित 198 नए केस, कुल मरीज 10641

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 13, 2020 21:47 IST2020-06-13T21:28:19+5:302020-06-13T21:47:03+5:30

प्रदेश में आज कोरोना से 7 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 176  लोगों की मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से 176 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक  7377 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Coronavirus lockdown Corona spread villages Madhya Pradesh,198 new cases including Congress MLA, total patient 10641 | मध्य प्रदेश के गांवों में फैला कोरोना, कांग्रेस विधायक सहित 198 नए केस, कुल मरीज 10641

इंदौर में आज  57  नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4029 हो गई है. (file photo)

Highlightsभोपाल में आज कोरोना संक्रमितों  के 63 मामले सामने आए. इनमें कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी शामिल हैं. भोपाल में आज कोरोना से कोई मृत्यु नहीं हुईं. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से  69 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 

भोपालः मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस के एक विधायक के साथ ही कोरोना के 198 नए मरीज मिले. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में  कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 10641हो गई है.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से 7 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 447 लोगों की  मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से  176 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक  7377 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

भोपाल में आज कोरोना संक्रमितों  के 63 मामले सामने आए. इनमें कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी शामिल हैं. आज तक राजधानी भोपाल में कोरोना के  2145 मरीज सामने आ चुके हैं. भोपाल में आज   कोरोना से  कोई मृत्यु  नहीं हुईं. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से  69 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 

इंदौर में आज  57  नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर  4029 हो गई है.इंदौर में आज 2 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 166 हो गई है.  

पंचायत और ग्रामीण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक प्रदेश के 462 गांवों के 951 लोगों का टेस्ट पाजिटिव आया है। इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है रिपोर्ट के अनुसार,गांवों  संक्रमित मिले 951 लोगों में से 479  प्रवासी मजदूर हैं. यह सभी दूसरे राज्यों से लौटकर अपने घर आए थे.

Web Title: Coronavirus lockdown Corona spread villages Madhya Pradesh,198 new cases including Congress MLA, total patient 10641

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे