बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, आज मिले 1320 मामले, कुल मरीजों की संख्या 20173, पटना में 242 केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2020 14:54 IST2020-07-15T14:25:33+5:302020-07-15T14:54:12+5:30

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन, गया में दो तथा खगड़िया, मुंगेर, पश्चिम चंपारण एवं पूर्णिया जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 हो गयी।

Coronavirus lockdown Bihar 1320 cases found today total number of patients 20173, 242 in Patna | बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, आज मिले 1320 मामले, कुल मरीजों की संख्या 20173, पटना में 242 केस

आज 1320 मामले मिले और कुल मरीजों की संख्या 20173 हो गई है। (file photo)

Highlightsमरने वालों का आंकड़ा 150 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीजों की मौत हुयी है। रोहतास में 37 और पटना 242 केस सामने आए है। बिहार में लगातार केस बढ़ रहा है। 

पटनाः बिहार में फिर से कोरोना बम फूट गया है। आज 1320 मामले मिले और कुल मरीजों की संख्या 20173 हो गई है। इस बीच रोहतास में 37 और पटना 242 केस सामने आए है। बिहार में लगातार केस बढ़ रहा है। 

मंगलवार को इस बीमारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई थी। मरने वालों का आंकड़ा 150 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन, गया में दो तथा खगड़िया, मुंगेर, पश्चिम चंपारण एवं पूर्णिया जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 हो गयी।

विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राजधानी पटना में 18, भागलपुर में 12, दरभंगा में 10, गया, समस्तीपुर एवं नालंदा में सात—सात, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवंं सिवान में छह—छह, पश्चिम चंपारण एवं सारण में पांच—पांच, भोजपुर, खगड़िया एवं वैशाली में चार—चार, जहानाबाद, कैमूर, मुंगेर, नवादा एवं सीतामढ़ी में तीन—तीन, अररिया, किशनगंज एवं मधुबनी में दो—दो तथा अरवल, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीजों की मौत हुयी है।

पटना में सबसे अधिक 162, पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92, भागलपुर में 61, पश्चिम चंपारण में 58, सिवान में 55, मुजफ्फरपुर में 54, पूर्वी गया में 50, मुंगेर में 48, भोजपुर में 45, खगडिया में 43, सारण में 37, मधुबनी में 35, लखीसराय में 33, जमुई में 31, रोहतास में 27, बक्सर में 26, समस्तीपुर एवं गोपालगंज में 22—22, सुपौल में 20, कटिहार में 18, जहानाबाद में 17, दरभंगा एवं अररिया में 15—15, औरंगाबाद एवं मधेपुरा में 12—12, वैशाली में 11, बांका, कैमूर, किशनगंज एवं सहरसा में 10—10, अरवल में सात, पूर्णियां एवं शेखपुरा में छह—छह, सीतामढी में पांच तथा शिवहर में दो मरीज शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अबतक 13019 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है और वे इससे ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 

Web Title: Coronavirus lockdown Bihar 1320 cases found today total number of patients 20173, 242 in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे