कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है और इस बीच आर्थिक संकट को दूर करने के लिए निर्माण कार्यों और औद्योगिक इकाइयों को शुरू कर रही है। इसके अलावा सरकार ने मजदूरों और छात्रों को गृह जनपदों तक पहुंचाने के लिए लगातार बसे चला रही है, हालांकि उनको 14 दिनों के क्वारंटीन ने रहने का निर्देश है।
उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, "प्रयागराज में जो छात्र परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे उनका अलग-अलग जनपदों में जाना शुरू हो गया है। प्रयागराज से लगभग 300 बसें चल रही हैं। अब तक संभवतः 50 से अधिक बसें वहां से निकल चुकी हैं।"
उन्होंने बताया, "शेल्टर होम को ये निर्देश है कि जो भी लोग बाहर से आएंगे उन्हें 14 दिनों के मेडिकल क्वारंटीन में रखा जाए। कल देर रात तक हरियाणा राज्य से भी लोग आए थे उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।"
इसके अलवा अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, "निर्माण कार्यों और औद्योगिक इकाइयों को चलाने में निरंतर वृद्धि हो रही है। आज 7425 औद्योगिक इकाइयां शुरू कर दी गईं। लगभग 1 लाख 33 हजार मजदूर इन इकाइयों में काम कर रहे हैं। 119 में से 38 चीनी मीलों में गन्ना पेराई का काम कर के उनको बंद किया गया है।"
उन्होंने बताया, "लोकनिर्माण विभाग के अब 13,442 करोड़ के कार्य निर्माणाधीन हो गए हैं। इनमें से 225 कार्य अब हो रहे हैं। करीब 5000 श्रमिक लोक निर्माण विभाग में ही काम कर रहे हैं। सिंचाई विभाग के भी 82 कार्य शुरू हो गए हैं।"
उत्तर प्रदेश में करीब 2 हजार लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 1955 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में इस महामारी के 335 लोग ठीक भी हुए हैं।
भारत में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 29 हजार से ज्यादा लोग
अब तक भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 29435 लोग आ चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 6868 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 21632 एक्टिव केस मौजूद हैं।