कोविड-19ः दिल्ली में 2373 और महाराष्ट्र में 6330 नए केस, राष्ट्रीय राजधानी में 92175 मरीज, बिहार में 78 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 2, 2020 10:01 PM2020-07-02T22:01:54+5:302020-07-02T22:01:54+5:30

मुंबई में कोरोना से 57 मौतें और 1554 नए पॉजिटिव मामले आज रिपोर्ट किए गए। कुल मामलों की संख्या 80,262 हो गई। आज 5903 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए।

Coronavirus lockdown 2373 new cases Delhi and 6330 Maharashtra 92175 patients national capital 78 people died Bihar | कोविड-19ः दिल्ली में 2373 और महाराष्ट्र में 6330 नए केस, राष्ट्रीय राजधानी में 92175 मरीज, बिहार में 78 लोगों की मौत

राज्य में ऐसा लगातार छठे दिन हुआ जब कोरोना वायरस के 600 से अधिक नये मामले सामने आये हैं।

Highlightsबृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि मुंबई के धारावी इलाके में आज 19 कोविड-19 मामले और 2 मौतें रिपोर्ट हुईं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार के बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 61 मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,864 तक पहुंच गई। गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 681 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 33,999 हो गए।

नई दिल्लीः दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,373 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 92,000 के आंकड़े को पार कर गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 2,864 तक पहुंच गई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6330 नए मामले, 8018 मरीज डिस्चार्ज हुए।

दिल्ली में 3015 मरीज डिस्चार्ज हुए और 61 मौतें हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 92175 है जिसमें 63007 रिकवर/विस्थापित/डिस्चार्ज, 26304 सक्रिय मामले और 2864 मौतें शामिल हैं। मुंबई में कोरोना से 57 मौतें और 1554 नए पॉजिटिव मामले आज रिपोर्ट किए गए। कुल मामलों की संख्या 80,262 हो गई। आज 5903 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए।

बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि मुंबई के धारावी इलाके में आज 19 कोविड-19 मामले और 2 मौतें रिपोर्ट हुईं। क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 2,301 है जिसमें 551 सक्रिय मामले और 84 मौतें शामिल हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार के बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 61 मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,864 तक पहुंच गई। इसके मुताबिक, संक्रमण के 2,373 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 92,175 तक पहुंच गया। गत 23 जून को अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे।

गुजरात में कोविड-19 के 681 नये मामले सामने आये, 19 और मरीजों की मौत

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 681 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 33,999 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। राज्य में ऐसा लगातार छठे दिन हुआ जब कोरोना वायरस के 600 से अधिक नये मामले सामने आये हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बयान में कहा कि 19 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1888 हो गई। राज्य में 563 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,601 हो गई।

राज्य में उचाराधीन मामले 7510 हैं। अभी तक कुल 3,88,065 जांच हुई हैं। वहीं अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 211 नये मामले सामने आने से जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 21,339 हो गए। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सात और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1456 हो गई। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 161 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। 

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 649 नये मामले सामने आये, 16 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को 16 और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 699 हो गई। राज्य में कोविड-19 के 649 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 19,819 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई। इसमें कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6083 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार शाम से राज्य में 509 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 78 लोगों की मौत, संक्रमण के मामलों की संख्या 10,683 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 78 तथा संक्रमण के 317 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,683 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान भोजपुर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पटना एवं रोहतास में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हो गयी।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 78 लोगों की मौत हुई है, उनमें से पटना में 10, दरभंगा, रोहतास एवं सारण में 05—05, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा एवं रोहतास में 04—04, भोजपुर, गया, जहानाबाद, खगड़िया, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और वैशाली में 03—03, पूर्वी चंपारण, मधुबनी एवं सिवान में दो—दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 317 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 10,392 हो गए।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए 10,392 मामलों में से पटना में 822, भागलपुर में 515, मधुबनी के 479, बेगूसराय में 459, सिवान में 438, मुंगेर में 369, समस्तीपुर में 365, कटिहार में 348, रोहतास में 350, मुजफ्फरपुर में 353, नवादा में 325, दरभंगा में 311, खगड़िया में 305, पूर्णिया में 301, सुपौल में 267, गोपालगंज में 264, जहानाबाद में 252, नालंदा में 250, बांका में 238, भोजपुर में 234, औरंगाबाद में 249, बक्सर में 227, पूर्वी चंपारण में 220, गया में 217, सारण में 213, पश्चिम चंपारण में 222, मधेपुरा में 208, वैशाली में 188, कैमूर में 127, सहरसा में 186, किशनगंज में 176, शेखपुरा में 159, सीतामढ़ी में 144, लखीसराय एवं अररिया में 130—130, अरवल में 113, शिवहर में 93 तथा जमुई जिले में 85 मामले सामने आए हैं । बिहार में अब तक 2,35,980 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 7,994 मरीज ठीक हो चुके हैं ।

Web Title: Coronavirus lockdown 2373 new cases Delhi and 6330 Maharashtra 92175 patients national capital 78 people died Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे