कोरोना वायरस अपडेट: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1429 केस और 57 लोगों की मौत, कुल मामले 24 हजार पार
By निखिल वर्मा | Updated: April 25, 2020 10:16 IST2020-04-25T08:45:58+5:302020-04-25T10:16:59+5:30
दुनिया भर में कोरोना वायरस के 28 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अब तक 1 लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

लोकमत फाइल फोटो
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 775 हो गई और संक्रमण के मामले 24506 पर पहुंच गए। मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 18668 मरीजों का इलाज चल रहा है, 5062 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया। संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। शुक्रवार शाम से कुल 52 लोगों की मौत हुई है।
1429 new #COVID19 cases & 57 deaths reported in the last 24 hours as India's total number of positive cases stands at 24,506 (including 5063 cured/discharged/migrated and 775 deaths) https://t.co/LpckKJ7nOb
— ANI (@ANI) April 25, 2020
775 मौतों में से, 301 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां 127 मौतें हुई हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 92, दिल्ली में 53, राजस्थान में 27 और आंध्र प्रदेश में 29 मौतें हुई हैं। तेलंगाना में 26, उत्तर प्रदेश में 25, तमिलनाडु में 22 और कर्नाटक में 18 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 17 मौतें हुई हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 19 मौतें हुई हैं।
इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली है, जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। बिहार में दो मौतें हुई हैं, जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।
देश में कोविड-19 के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमण के मामले 6817 हो गए हैं, इसके बाद गुजरात में 2815 मामले, दिल्ली में 2514, राजस्थान में 2034, मध्य प्रदेश में 1852 और तमिलनाडु में 1755 मामले हैं। कोविड-19 मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश में 1621, तेलंगाना में 984 और आंध्र प्रदेश में 955 हो गई है। पश्चिम बंगाल में 571, केरल में 450, कर्नाटक में 474, जम्मू-कश्मीर में 454, पंजाब में 298 और हरियाणा में 272 मामले सामने आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस के 223 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 94 मामले हैं।