कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया अपडेट, भारत में अब-तक 43 मामले, 40 पॉजिटिव, 3 हुए ठीक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 9, 2020 01:12 PM2020-03-09T13:12:42+5:302020-03-09T13:12:42+5:30

Coronavirus update: चीन में घातक वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंच गया है।

coronavirus latest update India: Ministry of Health report 43 total case 40 active COVID-19 3 positive cases now discharged | कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया अपडेट, भारत में अब-तक 43 मामले, 40 पॉजिटिव, 3 हुए ठीक

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 हो गई है। कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपडेट देते हुए बताया कि 43 केस में से 40 पीड़ित की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। तीन केरल के कोरोना वायरस से पीड़ित लोक ठीक हो चुके हैं। तीनों ठीक हुए मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। चीन में घातक वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंच गया है। जनवरी के बाद से किसी एक दिन में हुई ये सबसे कम मौतें हैं। वहीं संक्रमण के नये मामलों में भी कमी देखी गई है और रविवार को ऐसे महज 40 मामले दर्ज किए गए।

Ministry of Health & Family Welfare: As of today, there are 43 total cases of #Coronavirus out of which 40 are active cases of COVID-19 in the country. 3 positive cases from Kerala are now discharged. pic.twitter.com/PiwisxrD1n

— ANI (@ANI) March 9, 2020

भारत में कोरोना वायरस के कहां-कहां मामले 

केरल में तीन साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित है। बच्चा और उसके माता पिता सात मार्च को सुबह छह बजे इटली से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उनकी यहां स्थापित निगरानी प्रणाली में ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ की गई और बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे। दुबई से कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे एक व्यक्ति को अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसे तेज बुखार था और कोरोना वायरस के कुछ लक्षण भी थे।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नया मामला सामने आया है। जम्मू-कश्मीर से भी कोरोना वायरस का पहला केस आया है। जम्मू में 83 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मामला है जहां संक्रमण की पुष्टि हो गई है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पूर्व में ईरान की यात्रा कर चुकी महिला उन दो मरीजों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने सप्ताहांत में “हाई वायरल लोड मामला” घोषित किया था। हाई वायरल लोड मामले ऐसे मामले होते हैं जिनमें संक्रमण बहुत ज्यादा होता है। अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि अन्य मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।” (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: coronavirus latest update India: Ministry of Health report 43 total case 40 active COVID-19 3 positive cases now discharged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे