Coronavirus: मथुरा के इस्कॉन मंदिर की एडवाइजरी, 2 महीने तक ना आएं विदेशी भक्त

By स्वाति सिंह | Published: March 5, 2020 12:14 PM2020-03-05T12:14:30+5:302020-03-05T12:14:55+5:30

Coronavirus (COVID-19): भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 28 हो गए हैं। इनमें दिल्ली में 1, आगरा में 6, (इटली के 16 लोग और एक भारतीय ड्राइवर, तेलंगाना में 1 और केरल में 3 हैं। केरल में तीनों मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Coronavirus ki taja khabar: Mathura ISKCON temple release Advisory saying that foreign devotees do not come for 2 months | Coronavirus: मथुरा के इस्कॉन मंदिर की एडवाइजरी, 2 महीने तक ना आएं विदेशी भक्त

हर्षवर्धन ने 28 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आने की जानकारी दी थी।

Highlightsभारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 28 हो गए हैं। मथुरा के इस्कॉन मंदिर अपने विदेशी भक्तों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जहां बुधवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 29 हो गई। संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं। वहीं, मथुरा के इस्कॉन मंदिर अपने विदेशी भक्तों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें यह परामर्श दिया गया है कि विदेशी भक्त दो महीने तक मंदिर ना आएं। 

उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली का त्योहार नहीं मनाने का एलन किया है। इस साल होली 10 मार्च को है। बुधवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 28 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आने की जानकारी दी थी।

डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये मंत्रालय द्वारा किए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विदेश यात्रा कर भारत आने वाले सभी यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच की जाएगी। अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे वाले 12 देशों से भारत आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी। इस बीच, गुड़गांव में पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

 कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। इस बीच, केन्द्र सरकार के साथ ही दिल्ली सरकार और अन्य राज्यों की सरकारों ने कई बैठकें कीं। 

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले सामने आए हैं जबकि संयुक्त अरब अमीरात से एक भारतीय इनमें शामिल हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि भारत का इरादा ईरान में एक प्रयोगशाला स्थापित करने का है ताकि वहां से भारतीयों को वापस लाने से पहले उनकी कोरोना वायरस की जांच की जा सके। ईरान सरकार ने अभी तक इसके लिए अनुमति नहीं दी है।  अनुमानत: 1200 भारतीय वर्तमान में ईरान में हैं जिनमें से अधिकतर छात्र और तीर्थयात्री हैं। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई अंतर मंत्रालयी बैठक में बुधवार को यह फैसला हुआ है कि आगामी दिनों में देश में कोई भी अंतरराष्ट्रीय बैठक या सम्मेलन आयोजित करने से पहले सभी सरकारी विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय से सलाह-मशविरा करेंगे। 

Web Title: Coronavirus ki taja khabar: Mathura ISKCON temple release Advisory saying that foreign devotees do not come for 2 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे