झारखंड ने अनलॉक-1 के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए, सभी धार्मिक संस्थान रहेंगे बंद, मास्क पहनना अनिवार्य

By भाषा | Updated: June 5, 2020 05:39 IST2020-06-05T05:39:56+5:302020-06-05T05:39:56+5:30

Jharkhand: दिशानिर्देशों के अनुसार निजी वाहनों व टैक्सी द्वारा राज्य में व्यक्तियों के प्रवेश के लिए ई प्रवेश पास की आवश्यकता बनी रहेगी। राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, गुटखा, तम्बाकू और तम्बाकू उत्पादों का सेवन वर्जित है। 

Coronavirus: Jharkhand has issued new guidelines for Unlock-1, all religious institutions will remain closed, | झारखंड ने अनलॉक-1 के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए, सभी धार्मिक संस्थान रहेंगे बंद, मास्क पहनना अनिवार्य

झारखंड ने अनलॉक-1 के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डाउन से संबंधित दिशा निर्देशों के तहत राज्य के लिये भी नए दिशा निर्देश जारी किये हैं।इसके तहत राज्य में अनलॉक-1 अथवा लॉकडाउन-पांच में किसी विवाह कार्यक्रम में पचास से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। 

रांचीः झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डाउन से संबंधित दिशा निर्देशों के तहत राज्य के लिये भी नए दिशा निर्देश जारी किये हैं जिनके तहत राज्य में अनलॉक-1 अथवा लॉकडाउन-पांच में किसी विवाह कार्यक्रम में पचास से अधिक एवं किसी के अंतिम संस्कार में बीस से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। 

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कुछ मामलों में राज्य सरकार को निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है जिसके आलोक में राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है की पूर्व की भांति सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा जिन गतिविधियों को कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमति प्रदान की गयी है, उनमें आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर 9 बजे शाम से सुबह 5.00 बजे के बीच व्यक्तियों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और परिवहन के दौरान फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य है। 

इनमें कहा गया है कि सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य कार्यों के लिए बड़ी संख्या में लोगों का जमा होना निषिद्ध बना रहेगा। 

दिशानिर्देशों के अनुसार निजी वाहनों व टैक्सी द्वारा राज्य में व्यक्तियों के प्रवेश के लिए ई प्रवेश पास की आवश्यकता बनी रहेगी। राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, गुटखा, तम्बाकू और तम्बाकू उत्पादों का सेवन वर्जित है। 

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 52 नए मामले आए

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामले मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 764 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 764 तक पहुंच गयी है। विभाग द्वारा आज देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 764 संक्रमितों में से 546 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। राज्य में 321 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 438 अन्य संक्रमित व्यक्तियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि पांच अन्य की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus: Jharkhand has issued new guidelines for Unlock-1, all religious institutions will remain closed,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे