Coronavirus: भारतीय रेलवे ने कोरोना को लेकर लोगों से की भावुक अपील, कहा- हम युद्धकाल में भी नहीं रुके, तो आज की गंभीरता समझिए

By अनुराग आनंद | Published: March 24, 2020 10:10 AM2020-03-24T10:10:51+5:302020-03-24T10:10:51+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से कहा कि वे नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करें।

Coronavirus: Indian Railways sent a passionate appeal to the people regarding Corona, said - If we did not stop even during the war, then understand the seriousness of today | Coronavirus: भारतीय रेलवे ने कोरोना को लेकर लोगों से की भावुक अपील, कहा- हम युद्धकाल में भी नहीं रुके, तो आज की गंभीरता समझिए

भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कोरोना वायरस लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। देश भर में रेलवे की सिर्फ मालगाड़ी को चलने की इजाजत दी गई है।

नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना का संक्रमण अपने पैर को फैलाता जा रहा है। अब तक देश में कोरोना संक्रमण के करीब 500 केस सामने आ चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की संभावनाओं व गंभीरता को देखते हुए देश भर के सभी ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है।

इसके अलावा देश भर के सभी जिलों में लॉक डाउन की घोषणा की है। इसके बावजूद कुछ लोग सड़कों पर सोमवार को बिना किसी काम के घूमते दिखे थे, जिसके बाद खुद प्रधानमंत्री ने लोगों से घर में रहने की अपील की थी। अब भारतीय रेलवे ने लोगों से घरों में रहने की भावुक अपील की है। रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि ‘भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी थी, कृपया परिस्थतियों की गंभीरता को समझिए। अपने घर में ही रहिए।’

बता दें कि देश भर में रेलवे की सिर्फ मालगाड़ी को चलने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा, मंगलवार देर रात से देश में स्थानीय हवाई सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी। इससे पहले ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा पर रोक लगा दी गई थी और विदेशी यात्रियों के भारत आने पर रोक लग चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं लोगों से अपील-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोगों से लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए राज्य सरकारों से कहा कि वे नियमों और कानूनों का पालन कराना सुनिश्चित करें। पीएम मोदी की नाराजगी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक बाद एक कई ट्वीट कर प्रदेश वासियों को कोरोना वायरस लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'आप सब से पुनः अपील है कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें। घर के अंदर रहें, अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं। सभी से अनुरोध है कि निर्देशों, नियमों और कानूनों का पालन करें और इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सरकार के साथ मिल कर काम करें। सतर्क रहें, जागरूक रहें।'

एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश को भी पूर्ण रूप से सहभागी बनना है। इसीलिये 16 जनपदों में आज पूरी तरह लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है । मेरी प्रदेश वासियों से अपील है कि वे 23 करोड़ जनता के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिये अपना सहयोग दें।'

कोरोना वायरस से अमेरिका में एक दिन में 130 मौत-

कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में एक दिन में 130 से अधिक लोगों की मौत होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक मेडिकल आपूर्ति और निजी सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के लिए एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है।

सोमवार तक अमेरिका में 43,700 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से 10,000 मामले केवल एक दिन में सामने आए। कोविड-19 के आंकड़े एकत्र कर रही वेबसाइट ‘वर्ल्डोमीटर’ ने यह जानकारी दी।

आदेश में ट्रंप ने कहा कि सरकार जमाखोरी और आवश्यक दवाओं तथा सैनेटाइजर और मास्क जैसी वस्तुओं, निजी सुरक्षा के अन्य उपकरणों के दाम अत्यधिक बढ़ाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘सीधी सी बात है कि अमेरिकी लोगों की परेशानी का फायदा हम किसी को नहीं उठाने देंगे।’’

हाल के इतिहास में अमेरिका में पैदा हुए सबसे भयावह स्वास्थ्य संकट का केंद्र न्यूयॉर्क है, जहां इस संक्रमण के कारण अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है और अधिकारियों ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में ये मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं।

Web Title: Coronavirus: Indian Railways sent a passionate appeal to the people regarding Corona, said - If we did not stop even during the war, then understand the seriousness of today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे