कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! 24 घंटे में भारत में 3.17 लाख नए केस, 491 मरीजों की मौत, ओमीक्रोन मामले 9287 हुए

By विनीत कुमार | Published: January 20, 2022 09:21 AM2022-01-20T09:21:40+5:302022-01-20T10:01:23+5:30

Coronavirus: कोरोना के भारत में पिछले 24 घंटे में तीन लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं। इस साल पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आए हैं। ओमीक्रोन मामले भी 9 हजार के पार चले गए हैं।

Coronavirus India update 317532 new cases and 491 death in 24 hours | कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! 24 घंटे में भारत में 3.17 लाख नए केस, 491 मरीजों की मौत, ओमीक्रोन मामले 9287 हुए

भारत में कोरोना के तीन लाख से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोविड रिकवरी रेट घटकर 93.69 प्रतिशत हो गया है, दैनिक संक्रमण दर 16 प्रतिशत से अधिक।देश में एक्टिव मामले भी 19 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं, इस साल पहली बार तीन लाख से अधिक नए कोरोना केस।देश में अभी तक 9287 ओमीक्रोन मामलों की पुष्टि हुई है, बुधवार को 3.63 प्रतिशत की वृद्धि।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामले 12 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी 15.13 प्रतिशत से ऊपर उठकर 16.41 प्रतिशत हो गया है। इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 491 लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है। 

देश के 13 राज्यों में 10 से अधिक मौतें पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में एक्टिव मामले भी 19 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। कल इसमें 93 हजार 51 नए मामले जुड़े। वहीं, 2 लाख 23 हजार 990 लोग बीमारी से ठीक भी हुए। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 35807029 हो गई है।

ओमीक्रोन मामले देश में 9200 से ऊपर

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 9287 ओमीक्रोन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कल नए ओमीक्रोन केस में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस बीच कोरोना वैक्सीन की 1.59 करोड़ से ज्यादा डोज देश में दी जा चुकी है। कल 73 लाख 38 हजार 592 डोज लगाए गए। इसके अलावा कल 19 लाख 35 हजार 180 कोरोना सैंपल की जांच भी हुई।

इस बीच देश में कोविड रिकवरी रेट घटकर 93.69 प्रतिशत हो गया है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर अभी 16.06 प्रतिशत है।

इन राज्यों से आए सबसे अधिक केस

भारत में इस साल पहली बार एक लाख से अधिक कोरोना केस 7 जनवरी को सामने आए थे। इससे पहले आखिरी बार 6 जून 2021 को आए थे।

कर्नाटर में बुधवार को 40,499 मामले मिले। वहीं महाराष्ट्र में 43,697 केस मिले। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी 11,447 केस और दिल्ली में 13,785 केस बुधवार को मिले। तमिलनाडु में 26,981 नए केस सामने आए। गुजरात में संक्रमण के 20,966 नए मामले सामने आए।

Web Title: Coronavirus India update 317532 new cases and 491 death in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे