कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 23 हजार केस, 2771 लोगों की मौत
By विनीत कुमार | Updated: April 27, 2021 09:51 IST2021-04-27T09:45:49+5:302021-04-27T09:51:09+5:30
Coronavirus Update: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1 लाख 97 हजार के पार हो गई है। नए मामलों में मामूली गिरावट है पर इसकी संख्या आज भी 3 लाख से ऊपर है।

भारत में कोरोना के 3 लाख 23 हजार नए केस (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में मामूली गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 23 हजार 144 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 2771 लोगों की मौत भी कोरोना से हो गई है।
इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्य अब बढ़कर 1 लाख 97 हजार 894 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 51 हजार 827 लोग डिस्चार्ज भी किए गए हैं। ऐसे में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 28 लाख 82 हजार 204 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल 1 करोड़ 76 लाख 36 हजार 307 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 1 करोड़ 45 लाख 56 हजार 209 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक 14 करोड़ 52 लाख 71 हजार 186 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है।
India reports 3,23,144 new #COVID19 cases, 2771 deaths and 2,51,827 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) April 27, 2021
Total cases: 1,76,36,307
Total recoveries: 1,45,56,209
Death toll: 1,97,894
Active cases: 28,82,204
Total vaccination: 14,52,71,186 pic.twitter.com/ynq5OSrzCT
महाराष्ट्र-दिल्ली में कोरोना के मामले
महाराष्ट्र में फिर देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। वैसे, सोमवार का दिन राज्य के लिए कुछ राहत वाला रहा। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले सामने आए। वहीं, इसी अवधि में 524 लोगों की मौत भी कोरोना से हो गई।
महाराष्ट्र में अभी तक कुल 65,284 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक इस महीने एक अप्रैल को सबसे कम संक्रमण के 43,183 मामले सामने आए थे जबकि दो अप्रैल को 47,827 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन मामलों में कमी दर्ज की जा रही है।
वहीं बात दिल्ली की करें तो यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए जबकि एक ही दिन में सर्वाधिक 380 लोगों की मौत हो गई।
नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 14,628 तक पहुंच गई है। इसके मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर 35.02 फीसदी है। शहर में फिलहाल कोरोना के 92,358 एक्टिव मरीज हैं।
बिहार, यूपी और राजस्थान में कोरोना की स्थिति
बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 67 और मरीजों की मौत हो गई है। राज्यों में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,222 पहुंच गई है। वहीं सोमवार को 11,801 नए मरीज मिले।
वहीं, उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 249 मरीजों की मौत हो गई तथा 33574 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11414 हो गई है।
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड 16,438 नये मामले सामने आए जबकि 84 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 1,46, 640 मरीज उपाचाराधीन हैं। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,30,875 हो गई है जबकि इस अब तक कुल 3685 मरीजों की जान जा चुकी है।