Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख के पार, 24 घंटे में आए 67,708 नए केस

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2020 09:53 AM2020-10-15T09:53:12+5:302020-10-15T09:56:45+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 67 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कोरोना के कुल मामले 73 लाख के पार हो गए हैं।

Coronavirus India Update 15 October spike of 67,708 new cases and 680 deaths in 24 hrs | Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख के पार, 24 घंटे में आए 67,708 नए केस

भारत में कोरोना के मामले 73 लाख से पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 73 लाख के पारदेश में पिछले 24 घंटे में 680 लोगों की कोरोना से मौत, अब तक 63 लाख से अधिक हुए बीमारी से ठीक

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख के पार हो गया है। पिछले 24 घंट में देश में 67,708 नए मामले सामने आए हैं जबकि 680 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ये लगातार चौथा दिन है जब देश में कोरोना कोरोना के 70 हजार से कम मामले सामने आए हैं। वहीं, 28 जुलाई (654 मौत) के बाद ये पहली बार है जब कोरोना से 24 घंटे में इतने कम लोगों की मौत हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 73,07,098 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 8,12,390 हैं जबकि 63,83,442 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।

अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में बढ़कर 1,11,266 हो गई है। भारत में इसी के साथ रिकवरी रेट अब 87.4 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत पर है।

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि कल कोविड-19 के 11,36,183 सैंपल का टेस्ट किया गया। इसी के साथ 14 अक्टूबर तक देश में कुल 9,12,26,305 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। 


बहरहाल, भारत अब भी अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। अमेरिका में कोरोना के 79.1 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 2 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

भारत में महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में बुधवार को 10,552 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 158 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,54,389 हो गए हैं। जबकि मृतक संख्या 40,859 पर पहुंच गई है।

Web Title: Coronavirus India Update 15 October spike of 67,708 new cases and 680 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे