भारत में कोरोना के 24 घंटे में 20,528 नए केस, 49 लोगों की मौत, केरल-बंगाल से सबसे अधिक मामले

By विनीत कुमार | Updated: July 17, 2022 09:49 IST2022-07-17T09:42:58+5:302022-07-17T09:49:06+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना के एक बार फिर 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल सक्रिय मामले बढ़कर 143449 हो गए हैं।

Coronavirus India reports 20528 new cases and 49 death in last 24 hrs | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 20,528 नए केस, 49 लोगों की मौत, केरल-बंगाल से सबसे अधिक मामले

भारत में कोरोना के फिर 20 हजार से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में गुरुवार से लगातार 20 हजार से अधिक नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 हो गई है।पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक केस केरल (2871) से मिले हैं, पश्चिम बंगाल से 2839 नए कोरोना मामले।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 20,528 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह ये जानकारी दी गई। हाल के दिनों में देश में गुरुवार से लगातार 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक 49 और लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 2689 की वृद्धि हुई है। ऐसे में देश में अब कुल सक्रिय मामले बढ़कर 143449 हो गए हैं। वहीं 17790 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

इस बीच देश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या दो सौ करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। अभी तक टीके के 1,99,98,89,097 डोज लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 25,59,840 डोज दिए गए। वहीं आईसीएमआर ने बताया कि तीन लाख 92 हजार 569 कोरोना टेस्ट भी पिछले 24 घंटे में किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

कोविड- इन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नए कोरोना केस केरल से आए हैं जबकि पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर है। केरल से शनिवार को 2871 मामले मिले और 17 मौत दर्ज की गई। वहीं, बंगाल में 2839 केस और 6 लोगों की मौत हुई। तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां से 2382 नए कोरोना केस मिले और 8 मौतें हुई।

इसके बाद तमिलनाडु से 2340 केस और कर्नाटक से 1374 मामले मिले। कर्नाटक में तीन मौत भी दर्ज की गई। कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश से 536 और यूपी से 411 नए कोरोना मामले शनिवार को मिले।

इसके अलावा दिल्ली से 491, ओडिशा से 1065, गुजरात से 777, छत्तीसगढ़ से 505, हरियाणा से 436 और बिहार से 388 कोरोना केस मिले। असम से भी 672 और राजस्थान से 220 केस मिले। मध्य प्रदेश से 180, पंजाब से 262, उत्तारखंड से 118 और झारखंड से 190 केस मिले। हिमाचल प्रदेश से 428 नए मामले मिले।

Web Title: Coronavirus India reports 20528 new cases and 49 death in last 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे