Coronavirus India Update: कोविड-19 के अभी तक 64 करोड़ टीके लगे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2021 21:08 IST2021-08-30T21:07:31+5:302021-08-30T21:08:30+5:30

Coronavirus India News Latest Update: केंद्रीय मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम की नियमित निगरानी और समीक्षा उच्चतम स्तर पर की जा रही है।

Coronavirus India News Over 64 crore Covid vaccine doses administered in India so far Gov | Coronavirus India Update: कोविड-19 के अभी तक 64 करोड़ टीके लगे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

Highlightsसोमवार को कोविड-19 की 53 लाख से अधिक (53,37,042) खुराक लगाई गई।महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,741 नये मामले सामने आए।महाराष्ट्र में मृतक संख्या बढ़कर 1,37,209 हो गई।

Coronavirus India News Latest Update: देश में कोविड-19 के अभी तक 64 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कोविड-19 की 53 लाख से अधिक (53,37,042) खुराक लगाई गई। देर रात तक अंतिम रिपोर्ट तैयार होगी। मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम की नियमित निगरानी और समीक्षा उच्चतम स्तर पर की जा रही है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3741 नये मामले सामने आये, 52 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,741 नये मामले सामने आए और 52 और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 64,60,680 और मृतक संख्या बढ़कर 1,37,209 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य भर के अस्पतालों से 4,696 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 62,68,112 हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 51,834 उपचाराधीन मामले हैं, 2,88,489 लोग घर पर पृथकवास में जबकि 2,299 अन्य संस्थागत पृथकवास इकाइयों में हैं।

अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र की कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.02 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी तक की गई कोरोना वायरस जांच की कुल संख्या 5,38,12,827 हो गई जिनमें से 1,63,214 जांच पिछले 24 घंटे में की गई।

अधिकारी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के 333 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई गईं, जबकि पुणे शहर में संक्रमण के 168 नये मामले सामने आये, लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई। 

Web Title: Coronavirus India News Over 64 crore Covid vaccine doses administered in India so far Gov

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे