नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट जारी है। पिछले 24 घंट में देश में 913 नए मामले सामने आए हैं। भारत में 715 दिन बाद कोरोना के एक हजार से भी कम केस मिले हैं। साथ ही सक्रिय मामले (एक्टिव केस) भी 13 हजार से कम हो गए हैं। वहीं, 24 घंटे में 13 लोगों की मौत कोरोना से देश में हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1316 लोग बीमारी से ठीक हुए। एक्टिव केस घटकर 12597 रह गए हैं। देश में 714 दिन बाद एक्टिव केस 13 हजार से कम के आंकड़े पर पहुंचा है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में बढ़कर 5 लाख 21 हजार 358 हो गई है।
दैनिक संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत रह गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत है। वहीं कोरोना वैक्सीन की 184 करोड़ से ज्यादा डोज देश भर में लगाई जा चुकी है। इस बीच रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में तीन लाख 14 हजार 823 टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत दर्ज की गई। इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। दिल्ली में शनिवार को 114 नए मामले सामने आए थे तथा संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत थी जबकि शुक्रवार को 131 नए मामले सामने आए थे।
वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,74,394 हो गई। दो लोगों की मौत के साथ ही यहां मृतकों की तादाद 1,47,789 तक पहुंच गई। राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 फीसद है।
(भाषा इनपुट)