Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना मरीज घर पर रहकर करा सकेंगे इलाज, CM योगी ने दी मंजूरी

By स्वाति सिंह | Updated: July 20, 2020 16:13 IST2020-07-20T16:09:33+5:302020-07-20T16:13:47+5:30

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का आलम यह है कि लगभग एक हफ्ते से मरीजों को केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया समेत कोरोना वायरस के सेंटर में भर्ती नहीं मिल रही है।

Coronavirus in UP: Corona patients will be able to get treatment at home in UP, CM Yogi approved | Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना मरीज घर पर रहकर करा सकेंगे इलाज, CM योगी ने दी मंजूरी

सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को मृत्युदर में कमी लाने के लिए काम करने को कहा है।

Highlightsउत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन को मंजूरी दे दी है। होम आइसोलेशन की मंजूरी के पहले कोरोना मरीज के घर पर मौजूद सुविधाओं का मुआयना भी किया जाएगा।

लखनऊ: राजधानी दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन को मंजूरी दे दी है। यानी अब यूपी में भी कोरोना मरीज घर पर रहकर ही अपना इलाज करवा सकते हैं। बताया जा रहा है यूपी सरकार ने यह फैसला कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और अस्पताल बेड की कमी के कारण लिया है। हालांकि होम आइसोलेशन की मंजूरी के पहले कोरोना मरीज के घर पर मौजूद सुविधाओं का मुआयना भी किया जाएगा।

वहीं, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महामारी के खिलाफ जंग में सभी से एकजुटता का आह्वान किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि संक्रमण के खिलाफ जंग में सब को एकजुटता दिखानी होगी।

कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हों सभी लोग : योगी

योगी ने कहा कि संक्रमण से जंग के लिए सभी को सामाजिक दूरी का पालन, अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, अनावश्यक घर से बाहर न निकलना, भीड़ इकट्ठा न करना जैसे नियमों का निरन्तर अनुपालन स्वयं ही सुनिश्चित करना होगा। यह सब की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलाधिकारी, जिला पुलिस प्रमुख, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य और नगर आयुक्त नियमित बैठक करके रोकथाम के सम्बन्ध में सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जनता को यह बताया जाए कि बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही वे घर के बाहर निकलें। बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए गांवों में मुनादी करवाई जाए, ताकि रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को काम मिल सके। इसके लिए कृषि, सिंचाई, उद्यान आदि विभाग रोजगार देने की कार्ययोजना तैयार की जाए।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को कोरोना के 2 हजार 250 नए मामले सामने आए। 19 हजार 845 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या 1 हजार 146 है।

Web Title: Coronavirus in UP: Corona patients will be able to get treatment at home in UP, CM Yogi approved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे