नागपुर: कोरोना के संक्रमण से बुधवार को नागपुर में एक और बुजुर्ग की मौत हुई। बुधवार को जिस बुजुर्ग की मौत हुई है उनकी उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है। वे शहर के मोमिनपुरा के निवासी थे। वे हाई बीपी के पेशंट थे। उनका इलाज शहर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। नागपुर में अबतक कोरोना से 2 मौत, 133 संक्रमित हो चुके है। जबकि 38 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भी लौट गए है। जानकारी अनुसार पिछले 21 अप्रैल से बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में किया जा रहा था। इससे पहले नागपुर में 68 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना के चलते दम तोड़ा था। वे टीबी के मरीज थे।
1200 को किया क्वारंटाइन
उधर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन यद्ध स्तर पर प्रयास में जुटा है। इसके लिए नागपुर के सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए सतरंजीपुरा इलाके से अबतक 1200 के करीब लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन इस इलाके से और 500 लोगों को क्वारंटाइन करने जा रहा है। उल्लेखनीय ये भी है कि इस पूरे इलाके में पुलिस के 500 जवानों के साथ अतिरिक्त जीआरपी और एसआरपीएफ के 200 जवान भी तैनात किए गए है। उधर स्थानीय स्तर पर कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा इस इलाके में बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सीआरपीएफ लगाने की मांग भी जोरों पर की जा रही है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,318
बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के 729 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,318 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 31 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इस प्रकार राज्य में अब तक 400 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 9,318 मामले सामने आए हैं जिनमें 729 नये मामले है। वहीं 400 लोगों की मौत हुई है और 1,388 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी 7,530 लोगों का उपचार चल रहा है।