लाइव न्यूज़ :

मुंबई: मरकज से लौटे लोगों के संपर्क में आया था धारावी का मृतक, 2 दिन तक उसके फ्लैट में रुकीं थी जमातियों की पत्नियां

By स्वाति सिंह | Updated: April 4, 2020 12:27 IST

मुंबई स्थित एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत से यहां के निवासियों के वायरस के संपर्क में आने और यहां की घनी आबादी में भी महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देधारावी इलाके में भी कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है।धारावी में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है

मुंबई:  मुंबई स्थित एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी इलाके में भी कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। यहां गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य संक्रमित पाए गए हैं। इसी बीच बताया जा रहा है कि यहां कोरोना संक्रमण से मरे 56 वर्षीय युवक का कनेक्शन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आए लोगों से था।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटीं पांच महिलाएं मृतक के ही एक अन्य फ्लैट में रुकी थीं। ये महिलाएं 22 मार्च को दिल्ली से वापस आईं थी। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, 'महिलाओं के साथी पुरुष धारावी के शाहू नगर के जामा मस्जिद में रुके थे। जबकि, महिलाएं डॉक्टर बलिगा नगर के फ्लैट में रुकी थीं। उस फ्लैट का मालिक 56 वर्षीय व्यक्ति था। जिसकी कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने जमात से लौटे इन सभी लोगों के 24 मार्च को केरल के कोझिकोड निकलने से पहले मृतक ने उनके साथ समय गुजारा था।

बता दें कि धारावी में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत से यहां के निवासियों के वायरस के संपर्क में आने और यहां की घनी आबादी में भी महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया। धारावी की झोपड़पट्टी 613 एकड़ क्षेत्र में फैली है और इसमें कई लघु श्रेणी के उद्योग, चमड़े का सामान, मिट्टी के बर्तन और कपड़ा फैक्ट्रियां हैं। यहां पर 15 लाख लोग छोटे-छोटे मकानों में रहते हैं और यह शहर का सबसे घना बसा क्षेत्र है। 

कोरोना वायरस से यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद प्रशासन किसी भी गलती की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहता। इसलिए सबसे पहले झोपड़ पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरवी) की उस इमारत को सील कर दिया जहां पर वह रहता था। महानगरपालिका के अधिकारी ने बताया कि इलाके को संक्रमित स्थान के रूप में चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि जहां पर मृतक रहता था उसके चारों ओर झोपड़पट्टी है। मृतक की धरावी में कपड़े की दुकान थी और 23 मार्च को उसमें खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण सामने आए थे और 26 मार्च को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

सरकारी सायन अस्पताल में व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने 300 मकानों और आसपास की 90 दुकानों को सील कर दिया। इनमें रहने वाले लोगों को घर में ही पृथक कर दिया गया। महा नगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इलाके को संक्रमण रहित करने के लिए नियमित अंतराल पर इलाके में दवाओं का छिड़काव करने का फैसला किया है जबकि पुलिस ने इलाके में लोगों की आवाजाही रोक दी है। उन्होंने बताया, ‘‘मृतक के संपर्क में आने वाले लोगों के हाथ पर मुहर लगाकर पृथक कर दिया गया है। उसके परिवार के सदस्यों और इमारत में रहने वाले कुछ लोगों के लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि इमारत में रहने वाले प्रत्येक बुजुर्ग और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों की जांच करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के नतीजे जब तक आ नहीं जाते तब तक किसी को भी इमारत से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकारी ने बताया, ‘‘बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) इमारत में रहने वालों को राशन और खाद्य सामग्री मुहैया कराएगी।’’ उल्लेखनीय है कि बीएमसी ने शहर के 146 स्थानों को चिह्नित किया है जहां पर एक या एक से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज या संदिग्ध मिले थे, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अधिकारी के मुताबिक चिह्नित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को पुलिस नियंत्रित कर रही है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउननिज़ामुद्दिनदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा