कोविड-19 इम्पैक्ट: रक्तदान करने वालों को फ्री पिक एंड ड्रॉप सर्विस, कोरोना योद्धाओं के रूप में किया जाएगा नामांकित

By संतोष ठाकुर | Updated: April 25, 2020 07:35 IST2020-04-25T07:35:37+5:302020-04-25T07:35:37+5:30

भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 23 हजार 452 हैं। जिसमें 723 लोगों की मौत हो चुकी है और 4, 814 लोग ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus in India impact Free pick and drop service to blood donors | कोविड-19 इम्पैक्ट: रक्तदान करने वालों को फ्री पिक एंड ड्रॉप सर्विस, कोरोना योद्धाओं के रूप में किया जाएगा नामांकित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights कोरोना के इलाज के लिए आने वाले कई लोगों को खून की जरूरत होती है.स्वेच्छिक रक्त दान करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार बना रही है प्लान।

नई दिल्ली: कोरोना मरीजों को होने वाली खून की जरूरत और दूसरी और देश के ब्लड बैंकों में खून की उपलब्धता के बीच अंतर कम करने के लिए सरकार ने देश में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजनाएं शुरू करने का निर्णय किया है. इसके तहत स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों को कोरोना योद्धाओं के रूप में नामांकित करना और उन्हें रक्तदान के लिए फ्री पिक एंड ड्रॉप की सुविधा देना शामिल है. नीति आयोग के सदस्य और चिकित्सीय मामलों पर गठित इंपॉवर्ड कमेटी के प्रमुख डॉ. वी.के. पॉल ने कहा कि देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन है. लोग बिना पास के अपने घरों से नहीं निकल सकते हैं.

ऐसे में रक्तदान करने वालों की संख्या में कमी हो सकती है. वहीं, कोरोना के इलाज के लिए आने वाले कई लोगों को खून की जरूरत होती है. ऐसे मे हमारा सुझाव है कि स्वेच्छिक रक्त दान करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए. उनके इस अच्छे कार्य को एक प्रेरणा उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करने के लिए उनकी तस्वीर और नाम को प्रसारित-प्रचारित किया जाए. साथ ही उन्हें पिक एंड ड्रॉप जैसी सुुविधा भी दी जाए.

डॉ. पॉल ने कहा कि हालांकि यह भी एक सच है कि हमारे देश में करीब 80 प्रतिशत मामलोंं में कोरोना मरीज को साधारण इलाज की ही जरूरत है. ऐसे में हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे अगर कोई भी लक्षण महसूस करें तो तुरंत अस्पताल आएं. यह बीमारी अन्य बीमारी की तरह ही है. इसे छुपाने की जरूरत नहीं है. देश में कोरोना से लड़ने के लिए व्यापक तैयारी है.

Web Title: Coronavirus in India impact Free pick and drop service to blood donors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे